स्पोर्ट्स डेस्क- क्रिकेट एक ऐसा खेल है जहां कब किसकी किस्मत बदल जाए कुछ कह नहीं सकते हैं, कुछ ऐसा ही हुआ है, इस युवा खिलाड़ी के साथ, कुछ साल पहले तक इस युवा खिलाड़ी को पता भी नहीं था कि वो कभी टीम इंडिया से खेल पाएगा, लेकिन किस्मत का खेल देखिए, एक दिग्गज क्रिकेटर का उस खिलाड़ी के खेल पर नजर पड़ जाना, और फिर उस युवा खिलाड़ी के साथ सबकुछ बदल जाना, इतना ही नहीं कुछ साल में टीम इंडिया में जगह बना लेना, किस्मत का ही तो खेल है।
युवा खिलाड़ी नवदीप सैनी को अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया में चुना गया है, मोहम्मद शमी फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर सके, तो सैनी को टीम में सेलेक्ट किया गया। जिसके बाद सैनी ने अपनी इस कामयाबी का पूरा श्रेय स्टार खिलाड़ी गौतम गंभीर को दिया।
सफलता के पीछे गौतम गंभीर
अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया में सेलेक्ट होने के बाद नवदीप सैनी ने गौतम गंभीर का धन्यवाद किया है। सैनी ने भावुक अंदाज में अपने जीवन में गंभीर के योगदान का जिक्र किया। और अपनी इस कामयाबी का पूरा क्रेडिट गौतम गंभीर को दिया।
जब गौतम ने पहचाना टैलेंट
अभी कुछ साल पहले ही एक विवाद उठा था, जब गौतम गंभीर ने एक युवा खिलाड़ी को दिल्ली रणजी क्रिकेट टीम में शामिल करने के लिए कहा था, जिसके बाद विवाद बहुत बढ़ गया था, वो कोई और खिलाड़ी नहीं बल्कि नवदीप सैनी ही थे। दरअसल कुछ साल पहले तक नवदीप सैनी को लाल एसजी गेंद, जो टेस्ट मैच में इस्तेमाल किया जाता है, गेंदबाजी का कोई अनुभव नहीं था, क्योंकि इस
गेंद से कभी गेंदबाजी ही नहीं की थी। लेकिन जब इस गेंदबाज पर गौतम गंभीर की नजर पड़ी तो गौतम ने इस टैलेंट को पहचाना और फिर इसे मौका दिया।
साल 2013 दिसंबर में रोशनआरा क्रिकेट मैदान पर दिल्ली की टीम के अभ्यास सेशन से पहले नवदीप ने कभी लाल गेंद से गेंदबाजी नहीं की थी, उससे पहले युवा गेंदबाज नवदीप कुछ पैसे की पॉकेट मनी के लिए टेनिस बॉल से टूर्नामेंट खेलते थे।
लेकिन टीम इंडिया में जगह बनाने वाले नवदीप सैनी बताते हैं कि गौतम गंभीर ने उनसे कहा कि जैसे टेनिस बॉल में गेंद डालता बस वैसा ही डाल, कोई टेंशन नहीं है, बाकी सब ठीक हो जाएगा, और नवदीप ने कहा कि उन्होंने बिल्कुल वैसा ही किया। और मैं आज उनकी वजह से टीम इंडिया तक का सफर तय करने में सफल रहा, तो इसका पूरा क्रेडिट गौतम भैय्या को ही जाता है, जिन्होंने मेरे टैलेंट को पहचाना और मुझे एक मंच दिलाया।
पता नहीं क्यों लेकिन जब भी मैं गौतम गंभीर के बारे में बोलता हूं तो भावुक हो जाता हूं।
बता दें कि नवदीप को डीडीसीए के विरोध के बाद भी दिल्ली की टीम में जगह मिली। अधिकारी नवदीप सैनी को हरियाणा का और बाहिरी बताकर विरोध करते रहे, लेकिन गंभीर ने डीडीसीए अधिकारियों से लड़कर उन्हें टीम में शामिल कराया। इस मामले को लेकर भी नवदीप कहते हैं कि मुझे हर बात पता है कि कि गौतम भैय्या को सेलेक्टर्स को मनाने में कितनी मेहनत करनी पड़ी। आशीष नेहरा, मिथुन मन्हास, और सुमित नरवाल सभी ने मेरे लिए मेहनत की।
जानिए नवदीप सैनी के बारे में
25 साल के युवा गेंदबाज नवदीप को अभी हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया में जगह मिली है, नवदीप सैनी रहने वाले हरियाणा के हैं, लेकिन खेलते दिल्ली रणजी टीम से हैं, आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम में थे, नवदीप सैनी ने 31 फर्स्ट क्लास मैच में 96 विकेट हासिल किए हैं। उम्मीद है कि नवदीप अब टीम इंडिया से भी कुछ ऐसा ही खेल दिखाने में कामयाब रहेंगे।