स्पोर्ट्स डेस्क. साउथ अफ्रीका का भारत दौरा खत्म हो गया है जहां तीन मैच की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन किया है. और प्रोटीज टीम के खिलाफ एकतरफा अंदाज में तीनों ही मैच जीत लिए.

इस बड़ी जीत के साथ ही विराट कोहली भी काफी खुश नजर आए, और बीसीसीआई को टेस्ट क्रिकेट को लेकर कई अहम सलाह भी दे डाले हैं.

टेस्ट क्रिकेट को लेकर कप्तान कोहली ने कहा है कि अब समय आ गया है कि जब फ्यूचर में होने वाले घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई को पांच टेस्ट स्थलों का सेलेक्शन करना चाहिए. जैसा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें करती है, वहां जाने पर बड़ी टीमों के दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया में मेलबर्न, सिडनी, पर्थ, ब्रिसबेन और एडिलेड की पांच टेस्ट स्थल एकदम फिक्स होते हैं.

इसी तरह बड़ी टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड के भी 5 टेस्ट मैच के लिए स्टेडियम फिक्स होते हैं जिसमें लॉर्ड्स, ओवल, ट्रेंट ब्रिज, ओल्ड ट्रैफर्ड, एजबेस्टन, साउथंप्टन और हेंडिंग्ले, ये वो जगह होते हैं जहां टॉप लेवल की टीमों के खिलाफ यहीं टेस्ट सीरीज खेली जाती हैं.

कप्तान कोहली ने आगे कहा कि अगर आप टेस्ट क्रिकेट को जीवंत और रोचक बनाए रखना चाहते हैं तो मैं इस बात को लेकर पूरी तरह से सहमत हूं कि अधिक से अधिक पांच टेस्ट मैच के लिए स्थान एकदम से फिक्स होने चाहिए, ये इतने अधिक जगह पर नहीं होना चाहिए, जहां कम लोग मैच देखने पहुंचते हैं, कोहली कहते हैं कि ऐसा होने से भारत दौरे पर आने वाली टीमों को भी फायदा होगा जिन्हें पता होगा कि उन्हें इन्हीं पांच जगहों में से कहीं टेस्ट मैच खेलना है.

बीसीसीआई हर फॉर्मेट में मैच के लिए स्थल सेलेक्ट करने के लिए रोटेशन नीति अपनाति है, और उसके पास अभी टेस्ट मैचेस के लिए 15 स्थल हैं कोहली ने कहा है कि मैं इस बात से पूरी तरह से सहमत हूं, कि आपके पास राज्य संघ है जिन्हें रोटेशन के आधार पर मैच मिलता है। ये टी-20 और वनडे के लिए अच्छा है, लेकिन भारत आने वाली टेस्ट टीमों को पता होना चाहिए कि वे इन पांच स्थलों पर खेलेंगे.