शब्बीर अहमद, भोपाल। पूर्व सीएम कमलनाथ के खिलाफ बीजेपी ने देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कराने के लिए पुलिस को सौंप दिया है. जिसके बाद अब कांग्रेस भी सीएम शिवराज सिंह पर एफआईआर दर्ज कराएगी. कांग्रेस ने मुख्यमंत्री पर कोरोना से हुई मौतों के आंकड़े छिपाने का आरोप लगाया है. जिसके चलते कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल सोमवार को क्राइम ब्रांच पहुंचकर सीएम शिवराज सिंह पर एफआईआर दर्ज कराएगा.
वहीं दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी एक ट्विट करते हुए सरकार को घेरने की कोशिश है. उन्होंने अपने ट्विट में कहा कि कोरोना महामारी की इस दूसरी लहर में जिन ज़िम्मेदार लोगों की लापरवाही, नाकारापन के कारण देश में प्रदेश में लाखों लोगों की जानें गई. उन्होंने कहा कि सरकार मौतों के आंकड़े को दबा रहे हैं, छुपा रहे हैं, मैं इनकी वास्तविकता जनता को बता रहा हूं.
अपराधी सरकार के नाकारेपन से बर्बाद हुए कई परिवार
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कि जबकि हजारों निर्दोष लोगों की मौतों के लिए अपराध के लिए बीजेपी और सरकार पर एफआईआर दर्ज होना चाहिए, क्योंकि इन्होंने तमाम चेतावनियों के बावजूद कोरोना की इस दूसरी लहर को देखते हुए इलाज हजारों बेगुनाह लोगों की मौत के यह दोषी है, यह ज़िम्मेदार है, यह अपराधी है. इनके नाकारापन के कारण कई परिवार बर्बाद हो गये है. कमलनाथ ने कहा कि जिन परिवारों में कोरोना संक्रमण से परिवार के किसी सदस्य की मौत हुई और सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज नहीं है, तो आंकड़े को दबाने-छुपाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री, उनके मंत्रियों व इस निष्ठुर सरकार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएं
Read More : एमपी में भी ‘FIR इवेंट’ : कमलनाथ पर देशद्रोह का केस दर्ज करने भाजपा ने पुलिस को सौंपा ज्ञापन, पूर्व सीएम ने कहा- हम डरने वाले नहीं
गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ देशद्रोह के तहत अपराध दर्ज करने भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस को ज्ञापन सौंपा है. भोपाल क्राइम ब्रांच पहुंचे भाजपा नेताओं ने पुलिस को डेढ़ पेज का ज्ञापन सौंपा, जिसमें मंत्री विश्वास सारंग, कृष्णा गौर सहित तकरीबन दर्जन भर नेताओं के हस्ताक्षर थे. ज्ञापन में कहा गया है कि कमलनाथ ने प्रेस कान्फ्रेंस में कोरोना को इंडियन वैरिएंट कहकर देश की छवि को धूमिल करने का काम किया है. इसके साथ ही भाजपा नेताओं ने कमलनाथ पर वर्चुअल मीटिंग में आग लगाने जैसा बयान देकर जनता के मध्य भय उत्पन्न करने का आरोप लगाया है.
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक