एक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) के जबरदस्त विलेन लुक ने आते ही पर्दे पर आग लगा दिया था. वहीं, अब एक्ट्रेस श्रीलीला (Sreeleela) अपने पहले पोस्टर के साथ सुर्खियां बटोर रही हैं. अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट से सामने आया एक्ट्रेस का लुक किसी धमाके से कम नहीं है. साउथ सिनेमा में अपनी दमदार भूमिकाओं के लिए जाने जानें वाली श्रीलीला (Sreeleela) अब बॉलीवुड में एक्शन अवतार में नजर आने वाली हैं. उनका लुक स्टाइल, दम और एटीट्यूड का जबरदस्त मेल होने वाला है.

बता दें कि श्रीलीला (Sreeleela) ने खुद इस पोस्टर को शेयर किया है. फोटो में वो अंडरकवर एजेंट के रूप में नजर आ रही हैं. पोस्टर में तीखी नज़र, मजबूत स्टांस और आत्मविश्वासी अंदाज सब कुछ बयां कर रहा है. ब्लेक कपल के आउटफिट में वह एक साथ एलीगेंस और टफनेस का परफेक्ट बैलेंस दिखा रही हैं. उनके चेहरे पर इंटेंसिटी है, जो साफ बताती है कि उनका किरदार सिर्फ कहानी का हिस्सा नहीं बल्कि एक अहम ताकत है, जो बॉबी देओल (Bobby Deol) के विलेन अवतार को टक्कर देने के लिए तैयार है.
Read More – केंद्रीय पर्यावरण मंत्री Bhupender Yadav ने Rishabh Shetty से की मुलाकात, Kantara Chapter 1 के जरिए पर्यावरण जागरूकता के प्रयासों की सराहना …
एक्ट्रेस श्रीलीला (Sreeleela) ने अपने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘तैयार, स्थिर, अग्नि… मिर्ची लगने वाली है! 19 अक्टूबर #AagLagaaDe.’ उनका यह पोस्टर साबित करता है कि वह फिल्म में सिर्फ अपनी मौजूद से कही ज्यादा होने वाली हैं, बल्कि वह एक तूफान हैं जो किसी भी समय अपना असर दिखा सकती हैं.
Read More – No Entry 2 से Varun Dhawan ने किया किनारा, Boney Kapoor ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘दूसरे हीरो को …’
श्रीलीला का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो श्रीलीला (Sreeleela) के पास इस समय कई प्रोजेक्ट्स हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म ‘मास जथारा’ रवि तेजा के साथ है, जो 31 अक्तूबर को रिलीज होगी. पवन कल्याण के साथ ‘उस्ताद भगत सिंह’ पुलिस एक्शन ड्रामा है. हिंदी में अनुराग बसु की रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म कार्तिक आर्यन के साथ भी वो नजर आने वाली हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक