रायपुर। केंद्रीय खाद्य मंत्री पीयूष गोयल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को फोन कर छत्तीसगढ़ के किसानों को बोनस देने के संबंध में जानकारी मांगी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समर्थन मूल्य पर ही धान की खरीदी करने की जानकारी दी. वहीं राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत मक्का और दूसरे उपज पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की तरह किसानों को सहयोग देने की बात कही.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खाद्य मंत्री पीयूष गोयल से हुई बातचीत की जानकारी देते हुए बताया कि परसों हम लोगों ने कैबिनेट बैठक बुलाई थी उसमें मंत्रियों के सामने खाद्य मंत्री से बात हुई थी. तब उन्होंने कहा था कि अभी दिल्ली में आंदोलन में व्यस्त हूं. हम लोगों ने पीएमओ में भी फोन लगाया था. दोपहर में बात नहीं हुई रात में प्रधानमंत्री से जरूर बात हुई. प्रधानमंत्री ने कहा था मैं इसे देखता हूं, मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है.

सीएम बघेल ने कहा कि दोपहर में पीयूष गोयल का फिर से फोन आया. कल फोन लगाया था उसके जवाब में आज फोन आया था. उसमें जो बातें कह रहे हैं कि किन- किन कारणों से रुका हुआ है इसके लिए अधिकारी भेजेंगे. सारी बातें स्पष्ट की जाएंगी. उनकी अड़चन है कि हम बोनस तो नहीं दे रहे हैं. हमने कहा कि हम समर्थन मूल्य में धान खरीद रहे हैं, लेकिन राजीव गांधी किसान योजना को लेकर कुछ शंकाएं हैं, उसे दूर करने की बात है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि धान हम समर्थन मूल्य पर खरीद रहे हैं. राजीव गांधी किसान न्याय योजना प्रति एकड़ में दे रहे हैं. न सिर्फ धान का बल्कि मक्का और गन्ने का भी दे रहे हैं. तो उन योजनाओं का लाभ दूसरी फसल लेने वालों को मिल रहा है, उसे प्रति एकड़ दे रहे हैं – जैसे केंद्र किसान सम्मान निधि दे रही है, हम किसान न्याय योजना दे रहे हैं. जो गलतफहमी है, उसे दूर कर लिया जाएगा.