रोहित कश्यप, मुंगेली। लोरमी में राजनीतिक दल के पदाधिकारी की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. नेताजी ने न केवल डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल के स्पोर्ट टीचर के साथ न सिर्फ गालीगलौज की है, बल्कि स्कूल में घुसकर मारपीट भी की है. इस संबंध में थाने में शिकायत मिलने के 24 घंटे बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं किया है.

पूरा मामला जिले के लोरमी इलाके के कोतरी स्थित डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल का है जहां पदस्थ स्पोर्ट टीचर लक्ष्मीकांत साहू ने लोरमी छजका पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष राकेश छावड़ा के खिलाफ थाने में शिकायत की है कि उसने शुक्रवार दोपहर करीब ढाई बजे अपने एक साथी के साथ स्कूल पहुंचकर स्कूल में ही पढ़ रहे अपने बेटे के साथ कबड्डी खेल के दौरान चोट लगने की बात कहते हुए पहले तो गंदी गालियां दी उसके बाद फिर उसके साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी.

लक्ष्मीकांत ने अपनी शिकायत में कहा है कि राकेश छावड़ा स्कूल के प्रिंसिपल पर भी उन्हें स्कूल से हटवाने के लिए न सिर्फ दबाव बनाया बल्कि धमकी भी दी है कि अगर उसे स्कूल से नहीं हटाया गया तो हर रोज स्कूल में आकर गुंडागर्दी करेगा. इस घटना के बाद से शिक्षक डरा-सहमा है. शिक्षाकर्मी संघ भी मामले में लामबंद की तैयारी में है.

एडिशनल एसपी सीडी तिर्की ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में कहा है कि इस सम्बंध में पुलिस को शिकायत मिली है, जिसकी जांच कराई जा रही है. जांच में शिकायत सही पाए जाने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी. वहीं इस संबंध में राकेश छाबड़ा से बातचीत के लिए संपर्क किया गया तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया.