शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज सभी विधायकों के लिए रात्रि भोज का कार्यक्रम रखा था। इस कार्यक्रम में शामिल होने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, पूर्व सांसद प्रह्लाद पटेल समेत सत्ता पक्ष के सभी विधायक मौजूद रहे। रात्रि भोज से पहले चर्चा जोरों पर थी कि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी चर्चा की जा सकती है। मगर बीजेपी विधायक ने इसे नकार दिया। 

बीजेपी विधायक कृष्णा गौर ने कहा कि कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई। विधायक अजय विश्नोई ने भी कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार पर कोई चर्चा नहीं हुई। वहीं मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद जीतू पटवारी के शक्ति प्रदर्शन पर भी उन्होंने तंज कसा। 

MP CM मोहन का रात्रि भोज: मंत्रिमंडल विस्तार से पहले सियासी चर्चा, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज समेत कई विधायक मौजूद

बीजेपी विधायक कृष्णा गौर ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम बीजेपी की परंपरा है। नवनिर्वाचित विधायकों से बातचीत हुई। कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई। वहीं बीजेपी विधायक अजय विश्नोई ने बताया कि औपचारिक कार्यक्रम था। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के साथ सहभोज हुआ और चटपटे पकवानों का स्वाद लिया। उन्होंने कहा कि राजनीति है तो बात भी होती है। मंत्रिमंडल पर किसी प्रकार की कोई चर्चा नहीं हुई। 

सत्ता के सेमीफाइनल में करारी हार के बाद फाइनल मैच की तैयारी में विपक्ष, नए साल में नई प्लानिंग के साथ सियासी पिच पर उतरेगी कांग्रेस

अजय बिश्नोई ने मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के शक्ति प्रदर्शन पर भी तंज कसा। नवनीत कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी की शक्ति प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष बनने पर उन्हें बधाई। कांग्रेस की यही परंपरा रही है। पहले शक्ति प्रदर्शन करते हैं फिर हारते हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus