रायपुर. छत्तीसगढ़ राज्य के एकलौते प्रोफेशनल अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोही राहुल गुप्ता “माउंटेन मैन” दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट (8848 मी) के फतह के बाद अपने सेवन समिट एक्सपीडिशन अभियान के अगले कड़ी में अंटार्कटिका महाद्वीप के माउंट विन्सन मैसिफ (4892 मी) व दक्षिणी ध्रुव (South Pole 0′ डिग्री) की चढ़ाई की तैयारी देश के राजधानी में अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षकों के द्वारा प्राप्त कर रहे है|

राहुल के दिल्ली स्थित मैनेजर आशीष मेहरा के अनुसार इस प्रशिक्षण की तैयारी देश के जाने माने सेलेब्रिटी फिजियोथेरेपिस्ट डॉ जतिन चौधरी (डॉक्टरेट ऑफ स्पोर्ट्स मेडिसिन व स्पोर्ट्स इंजरी मैनेजमेंट) के देख-रेख में राहुल गुप्ता की ट्रेनिंग प्रदान की जा रही है| उल्लेखनीय है कि ये वही डॉ जतिन चौधरी है जिन्होंने सचिन तेंदुलकर (क्रिकेटर), युवराज सिंह (क्रिकेटर), सानिया मिर्ज़ा (टेनिस), कृष्णा पूनिया (डिसकस-थ्रो), अर्जुन अटवाल (गोल्फर), इंडियन क्रिकेट टीम व आईपीएल-मुम्बई की टीम को भी प्रशिक्षण के साथ साथ कई खिलाड़ियों की फिजिकल इंजरी के कारण डूबते हुए कैरियर को बचाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है|

राहुल के पीछे इस ट्रेनिंग में डॉ जतिन चौधरी व उनके 6 लोगो की टीम वर्क कर रही है, जिसमे जया छाबड़ा (स्पोर्ट्स नूट्रिशनिस्ट) जो राहुल की डाइट व न्यूट्रिशन को देखती है, डॉ कार्तिक चड्डा जो कि राहुल के अत्याधुनिक मशीनो से न्यूट्रिशन पैरामीटर पर नजर बनाय हुए है| मेजर (डॉ) सान्याल कुमार (एम. डी. रेडियोलॉजिस्ट) जो कि साप्ताहिक मेडिकल रिपोर्ट तैयार करते है, 2 अंतरराष्ट्रीय सर्टिफाइड फिजिकल ट्रेनिंग कोच शैली आनंद व शैली सोलंकी जो राहुल को प्रतिदिन ट्रेनिंग देते है, साइकोलॉजिकल ट्रेनिंग मानसिक रूप से भी राहुल को मजबूत करने के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है जिसके पीछे रवि शंकर यूनिवर्सिटी, रायपुर (छ.ग.) के फिजिकल एडुकेशन के हेड ऑफ डिपार्टमेंट डॉ सी. डी. अगस्त्य का योगदान बहुत ही महत्वपूर्ण है|

इस हाई परफ़ॉर्मेंस ट्रेनिंग के फायदे राहुल के क्लाइम्बिंग के साथ-साथ, किसी भी कंडीशन में अपने आप को सरवाइव करने में होंगे| राहुल की अद्वितीय प्रतिभा को देखते हुए, डॉ जतिन चौधरी व उनकी टीम ने राहुल की पूरी ट्रेनिंग स्पॉन्सर की है जिसमें राहुल की ऊपर एक महीने का खर्च 1.5 लाख से 2 लाख तक अनुमानित आकी गई है, इस ट्रेनिंग के लिए राहुल ने भारत सरकार के स्टील मंत्रालय के (राज्य मंत्री) माननीय विष्णु देव साय, व सरगुजा लोकसभा सांसद कमलभान सिंह मराबी को श्रेय दिया है| जिनके प्रयासों से राहुल को अंतरराष्ट्रीय स्तर की उत्कृष्ट ट्रेनिंग मिल रहा है| छत्तीसगढ़ शासन व मुख्यमंत्री से भी इस अभियान में सहयोग मिलने की उम्मीद है| जिससे न सिर्फ प्रदेश व पूरे देश का नाम भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन होगा|