रामेश्वर मरकाम,धमतरी- जलसंसाधन सचिव सोनमणि बोरा की नाराजगी का असर अब दिखने लगा है. धमतरी के भेंडरी शाखा वितरक नहर लाइनिंग के रिमोल्डिंग और सीमेंटीकरण का कार्य अब लगभग पूर्णता की ओर है और इस खरीफ सीजन में इससे मगरलोड इलाके के हजारों किसानों को सिंचाई सुविधा भी मिलने लगेगी.पूर्व में विभागीय सचिव सोनमणि बोरा ने औचक निरीक्षण के दौरान यह पाया था कि नहर लाइनिंग के कार्य में गुुणवत्ता का खयाल नहीं रखा गया था और इसके पैनलों में कई दरारें आ गई थी.उस दौरान विभागीय सचिव ने स्थानीय अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई थी और नहर लाइनिंग को उखाड़कर नये सिरे से निर्माण कार्य कराने के निर्देश दिये थे.उन्होनें कहा था कि जब मैं दोबारा निरीक्षण करने आऊंगा,तब ऊपर से नीचे तक दौडकर देखूंगा और इस दौरान कहीं भी पांव लड़खड़ाना नहीं चाहिये.

सचिव की फटकार के बाद जलसंसाधन विभाग के स्थानीय अधिकारी सकते में आये और उन्होनें नये सिरे से नहर लाइनिंग का काम शुरु कराया.सोनमणि बोरा के निर्देश के बाद सभी 11 पैनलों को तोड़कर फिर से नये पैनल तैयार कराये गये,साथ ही मिट्टी के अधूरे कार्यों को पूर्ण कराया गया.कार्यपालन अभियंता ए.के.पालडिया ने बताया कि जिन पैनलों को तोड़ा गया था,उनका कार्य अब पूरा कर लिया गया है. उन्होनें बताया कि 10 जून को मिट्टी भरने का काम कर लिया गया था,फिर उसके बाद 11 से 20 जून तक तोड़े गये पैनलों का सीमेंटीकरण कर नया निर्माण कराया गया.नहर लाइनिंग का काम पूरा होने के बाद क्षेत्र के किसानों को सिंचाई सुविधा मिलने लगेगी.उन्होनें बताया कि 49 गांवों के किसानों को इस परियोजना का सीधा लाभ अब मिलने लगेगा,जिससे फसल उत्पादन का रकबा और ग्राफ भी बढ़ेगा.

यह भी पढ़ें..

देखिये वीडियो: जब जलसंसाधन सचिव सोनमणि बोरा ने गुणवत्ताविहीन निर्माण की शिकायत पर नहर लाइनिंग उखड़वा कर की जांच