रायपुर. प्रदेश भर में आज कृमि की दवाई बच्चों को खिलाई गई लेकिन इस दौरान कई जिलों से दवाई खाने के बाद बच्चों के बीमार होने की भी सूचना मिल रही है. कुछ जगहों पर बच्चों की हालत सामान्य बताई जा रही है लेकिन कुछ जगहों पर बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है. हालांकि डॉक्टरों की मानें तो इस दवाई के खाने के बाद अत्यधिक संक्रमित बच्चों को उल्टी या चक्कर आ सकता है.
यदि जिला मुंगेली की बात की जाय तो यहां पर भी कृमि की दवाई खाने के बाद दर्जनों बच्चे बीमार हो गये. जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह मामला झलियापुर स्कूल का है.
वहीं कोरिया की बात की जाये तो यहां भी जाम पारा गांव स्थित प्राथमिक स्कूल में बच्चों को कृमि की दवाई खिलाई गई थी. जिसके बाद यहां भी 6 बच्चे बीमार हो गये. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां अब प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
इसके अलावा धमतरी से भी बच्चों द्वारा कृमि की दवाई खाने के बाद बीमार होने की खबर आ रही है. यहां कुरूद इलाके के चर्रा गांव के प्राथमिक स्कूल से कृमि की दवाई खाने के बाद बच्चों के बीमार होने की खबर है. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उपचार के बाद इन बच्चों की हालत अब सामान्य है.
गौरतलब है कि शुक्रवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया. इस अवसर पर स्कूल व आंगनबाड़ी के बच्चों को कृमि की गोली खिलाई गई. इस दौरान एक से दो साल के बच्चों को कृमिनाशक एल्बेंडाजोल की आधी गोली और तीन से 19 साल के बच्चों को पूरी गोली खिलाई गई. लेकिन कुछ जगहों से गोली खाने के बाद बच्चों के बीमार होने की सूचना है जिसके चलते पालकों में असमंजस का माहौल है कि वे अपने बच्चों को कृमि की दवाई खिलायें या नहीं.