दिल्ली. इंडियन प्रिमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन का 23वां मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और मुंबई इंडियंस (MI) की टीमों के बीच खेला गया है. जिसमें MI की टीम को PBKS ने 12 रनों से हरा दिया है. ये सीजन Mumbai Indians के लिए काफी बुरा साबित हो रहा है. IPL के इतिहास में पांच बार की चैंपियन रही मुंबई इंडियंस अब तक IPL 2022 में अपनी जीत का खाता तक नहीं खोल पाई है. अभी तक खेले गए अपने सभी पांच मैचों में Mumbai Indians को हार का सामना करना पड़ा है.

कप्तान को हुआ नुकसान

PBKS से मिली 12 रनों की हार के बाद Mumbai Indians की टीम और उसके कप्तान Rohit Sharma को एक बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है. स्लो ओवर रेट के लिए मुंबई इंडियंस के कप्तान Rohit Sharma पर 24 लाख रुपए का जुर्माना लगा है. इसके साथ ही Mumbai Indians के बाकी खिलाड़ियों पर 6 लाख या 25 प्रतिशत मैच फीस, जो कम हो उसका जुर्माना लगाया गया है.

इसे भी पढ़ें – लंदन फाइल्स में जासूस की भूमिका निभाते दिखेंगे अर्जुन रामपाल, कही ये बात…

मुंबई इंडियंस को भी मिली सजा

IPL कमिटी ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए लिखा कि ‘स्लो ओवर रेट के अपराधों से संबंधित IPL की आचार संहिता के तहत यह टीम का सीजन में दूसरा अपराध है. Mumbai Indians के कप्तान Rohit Sharma पर 24 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है और प्लेइंग इलेवन के बाकी सदस्यों पर 6 लाख रुपए या मैच फीस का 25 प्रतिशत, जो भी कम हो, जुर्माना लगाया गया.’

इसे भी पढ़ें – सरकार को लाखों का चूनाः धान खरीदी में गड़बड़ी और बरदानों की हेराफेरी, केंद्र प्रभारी समेत 4 पर मामला दर्ज, जांच जारी…

मुश्किल है आगे की राह

पांच बार की चैंपियन रही Mumbai Indians के लिए ये सीजन अभी तक बहुत बुरा साबित हो रहा है. Mumbai Indians द्वारा अब तक खेले गए 5 मैचों में से सभी 5 में ही हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई इंडियंस को अब टूर्नामेंट में बने रहने के लिए 9 में से 8 मैच जीतने होंगे. बुधवार को खेले गए IPL मैच में Mumbai Indians को लगातार पांचवीं हार का सामना करना पड़ा है. पंजाब ने मुंबई को 199 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन वह उसे नहीं पा सकी और 12 रनों से मैच गंवा दिया.