संतोष राजपूत, शाजापुर (शुजालपुर)। मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के शुजालपुर में कल देर शाम एक सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई थी। सड़क किनारे खड़े चार लोगों पर ट्रक चढाने वाला आरोपी ड्राइवर कई घंटे बीते जाने के बाद भी नहीं पकड़ा गया है। जिसके बाद मृतकों के परिजनों और ग्रामीणों ने बीच सड़क पर शव वाहन खड़ा कर चक्काजाम कर दिया है। वहां मौजूद लोगों ने ट्रक ड्राइवर और मालिक को गिरफ्तार करने के लिए मोर्चा खोल दिया है। इसके बाद शुजालपुर-अकोदिया मार्ग पर करीब एक किलोमीटर दूर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। मौके पर पहुंचे एसडीएम सत्येंद्र कुमार सिंह की समझाइश और आश्वासन के बाद शव वाहन को गांव के लिए रवाना किया जा रहा है।

MP सड़क हादसाः दमोह में अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, चालक की मौत, पत्नी और बच्चे गंभीर

बता दें कि घटना कल शुक्रवार देर शाम 6 बजकर 50 मिनट की है। यहां राणोगंज के नजदीक पेट्रोल पंप के सामने ट्रक और ट्रैक्टर की भिड़ंत होने से चार लोगों की मौत हो गई थी। सभी सड़क किनारे खड़े हुए थे तभी एक ट्रक उनके ऊपर चढ़ गया। हादसा इतना भयानक था कि तीन लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। वहीं एक घायल की अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

कार की बोनट पर चढ़कर बुजुर्ग महिला का ड्रामा: वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

अकोदिया मार्ग पर देर शाम ग्राम खेड़ी नगर निवासी गोलू पिता गणपत बरोलिया व लीलाबाई पति गणपत बरोलिया सहित दो अन्य लोग सड़क किनारे खड़े थे। तभी तेज रफ्तार ट्रक और ट्राली की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े लोगों पर चढ़ गया, जिससे घटनास्थल पर तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति को अस्पताल ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया। मृतिका लीलाबाई पति गणपत सिंह सात माह की गर्भवती थी। सभी मृतक ग्राम खेड़ी नगर के रहने वाले थे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus