
जयपुर। होली के अवसर पर सीएम अशोक गहलोत ने महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। 1 अप्रैल से अब महिलाओं को रोडवेज की बसों में 50 फीसदी किराया ही देना होगा।
इस संबंध में सीएम गहलोत ने ट्वीट भी किया है। सीएम ने लिखा है कि

बता दें कि इससे पहले राजस्थान रोडवेज की साधारण बसों में महिलाओं को किराए में 30 प्रतिशत की छूट दी जा रही थी। अब चुनावी साल में इसे बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया गया है।
इसी के साथ ही निगम की सामान्य एवं अन्य श्रेणी की बसों में महिलाओं को 30 फीसदी छूट का प्रावधान है। इस फैसले से 3.50 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार सरकार पर आएगा। आपको बता दें कि सीएम ने बजट 2023-24 के दौरान छूट बढ़ाने की घोषणा की थी। जिसपर अब अमल किया गया है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- पंजाब सरकार की नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई, तरनतारन पुलिस ने किया अंतरराष्ट्रीय ड्रग माफिया को गिरफ्तार
- कहीं आपकी छुट्टी तो कैंसिल नहीं हुई ! होली में इन कर्मचारियों को नहीं मिलेगा अवकाश, 13 और 14 मार्च को करनी होगी ड्यूटी
- सूटकेस में 1800 कागजों का सबूत… शिकायत लेकर उच्च शिक्षा मंत्री के बंगले पहुंचा युवक, जानें क्या है पूरा मामला
- Shark Tank में छत्तीसगढ़ का नाम रौशन करने वाली ईशा को कलेक्टर ने किया सम्मानित, स्टार्टअप को आगे बढ़ाने हरसंभव सहायता देने का भी दिया आश्वासन
- विष्णुदेव साय का सुशासन : सरस मेले में स्थानीय उत्पादाें को प्रोत्साहन, आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से मजबूत हो रहीं महिलाएं