स्पोर्ट्स डेस्क. आईपीएल सीजन-11 में आज राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। जहां राजस्थान रॉयल्स की टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से आज शेन वाटसन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया, कल क्रिस गेल ने शतक लगाया, तो आज आईपीएल सीजन-11 में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से शेन वाटसन ने शतकीय पारी खेल दी। चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने राजस्थान रॉयल्स के सामने 205 रन का टारगेट सेट किया है।
वाटसन ने खेली शतकीय पारी
आईपीएल सीजन-11 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी शेन वाटसन चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेल रहे हैं, और चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम शेन वाटसन से पारी की शुरुआत करवा रही है, मतलब वाटसन सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे हैं, और वाटसन भी इस जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहे हैं, सुपरकिंग्स को तूफानी शुरुआत दे रहे हैं, पुणे में राजस्थान के खिलाफ खेले जा रहे इस मुकाबले में तो वाटसन ने कमाल ही कर दिया। शानदार शतकीय पारी खेल दी, वाटसन ने 57 गेंद में 106 रन बनाए, अपनी इस पारी में 9 चौके तो वहीं 6 सिक्सर लगाए।
ऐसे पूरे किए 50 रन
शेन वाटसन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इस मुकाबले में शुरुआत से ही कुछ अलग ही अंदाज में खेल रहे थे, और शुरुआती 50 रन 28 गेंद में ही ठोक दिए, जिसमें चौके तो 3 ही लगाए, लेकिन सिक्सर 4 जड़े।
ऐसे पूरी की सेंचुरी
50 रन पूरे करते ही वाटसन और अटैकिंग मूड में आ गए, और अपनी शतकीय पारी के लिए तेजी से कदम बढ़ा दिया, फिर क्या था 51 गेंद में 100 रन भी पूरे कर लिए, इस दौरान 6 सिक्सर लगाए, तो वहीं 9 चौके जड़े।
आईपीएल में वाटसन
शेन वाटसन आईपीएल में कई फ्रेंचाईजी टीमों से खेल चुके हैं, आईपीएल के इस सीजन में शेन वाटसन चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेल रहे हैं, आईपीएल में वाटसन का ये तीसरा शतक है, इससे पहले वाटसन ने साल 2013 में आईपीएल में अपना पहला शतक जमाया था, और फिर साल 2015 में दूसरा शतक लगाया था और अब साल 2018 में करियर का तीसरा शतक जड़ दिया।