यश खरे, कटनी/उमारिया। भारत सरकार द्वारा बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाने वैकेसीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत 12 से 18 वर्ष तक के बच्चों वैक्सीन लगाई जा रही है। इस दौरान कई स्कूलों से घबराहट में बच्चों के बेहोश होने और तबीयत खराब होने की खबरें भी आ रही है। मेडिकल साइंस के मुताबिक वैक्सीनेशन के बाद यह सामान्य घटना है। इसी तरह का एक मामला उमरिया जिले के एक निजी स्कूल में सामने आया है।

जानकारी के अनुसार अमर ज्योति नामक निजी स्कूल में बच्चों को वैक्सीन लगाने के बाद तबीयत खराब होने की शिकायत सामने आई है। बच्चों के बेहोश होने पर उसे कटनी जिले के बरही स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था, जहां से बच्चों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। जिला चिकित्सालय में दो बच्चों का इलाज डॉक्टरों की निगरानी में आईसीयू में किया जा रहा है। इसके साथ ही एक बच्चे को जबलपुर रेफर कर दिया गया है। एक बच्चे का प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। सभी विद्यार्थी उमारिया जिले के इंदवार दमोये के रहने वाले है।

Read More : इंदौर में बढ़ते कोरोना के बीच कोविड केयर सेंटर की शुरुआत, 600 बेड बनकर तैयार, एक्टिव मरीजों की संख्या 1760 पहुंची

सिविल सर्जन डॉ यशवंत वर्मा ने बताया कि वैक्सीनेशन के बाद यह सामान्य लक्षण और घटना है। परिजनों को ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है। पीडि़त विद्यार्थियों के परिजनों का कहना है कि उन्हें स्कूल में वैक्सीन लगी थी। वैक्सीन के बाद वह बेहोश हो गई, जहां से उन्हें कटनी जिले के बरही स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।वहां से 2 बच्चे को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज़ जारी है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus