महंगाई के इस जमाने में हर कोई छोटी फैमिली की चाहत रखता है. लेकिन एक महिला इस सोच से बिल्कुल विपरीत सोचती है. सबसे हैरानी की बात तो ये है कि केवल 25 साल की उम्र में उसने 22 बच्चे को जन्म दिया है. महिला के बच्चों की चाहत अभी खत्म नहीं हुई है, वह 80 बच्चे और पैदा करना चाहती है.

जानकारी के मुताबिक, ब्रिटेन की रहने वाली इस महिला का नाम Christina Ozturk है. उसकी शादी एक अरबपति इंसान से हुई है. वर्ष 2014 में Christina की उम्र केवल 17 साल थी, जब उसने अपने एक बेटी को जन्म दिया था. उस बच्ची की किलकारियां और खेलना कपल को इतना अच्छा लगा कि उन्होंने 105 से ज्यादा बच्चे पैदा करने का टारगेट रखा है.

बता दें कि, 105 बच्चों का टारगेट पूरा करने के लिए कपल ने सरोगेसी को अंजाम देने वाली कंपनी की मदद ली है. उन्होंने अलग-अलग महिलाओं की कोख किराये पर लेकर कपल के शुक्राणु और अंडे निषेचित किए. इस प्रक्रिया के जरिए कपल अब तक 21 बच्चे पैदा कर चुके हैं, यानी कि उनके अब 22 बच्चे हो चुके हैं. अपने टारगेट को पूरा करने के लिए यह कपल इसी तकनीक से अभी 83 बच्चे और पैदा करना चाहता है. इस चाहत को पूरा करने के लिए वे 10 हजार डॉलर यानी करीब 8 लाख रुपये प्रति बच्चे के हिसाब से रकम चुका रहे हैं.

क्रिस्टीना ने बताया कि, उनका सरोगेट मदर्स के साथ कोई संपर्क नहीं है और न ही वे ऐसा चाहती हैं. इससे बच्चों के जन्म के बाद कई तरह की समस्याएं आ सकती हैं. उन्होंने बताया कि सरोगेसी के जरिए पैदा हुए बच्चों के लिए उनके अंडे और पति के शुक्राणुओं का इस्तेमाल हुआ है और ये सभी बच्चे उनके अपने हैं. क्रिस्टीना ने कहा कि इतने बच्चों को पालना थोड़ा दिक्कत भरा तो है लेकिन इसमें खुशी भी बहुत मिलती है. इसलिए वे दिक्कत ज्यादा महसूस नहीं होती.