महराजगंज। उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के पनियरा नगर पंचायत से दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। जहां लंबे समय से बीमार 70 वर्षीय लालमन सिंह की मौत की खबर सुनते ही उनकी 62 वर्षीय पत्नी रूमाली देवी सदमा सहन नहीं कर सकीं और कुछ ही मिनटों में उन्होंने भी दम तोड़ दिया। एक ही चिता पर उनका अंतिम संस्कार हुआ, तो मौजूद हर शख्स की आंखें नम हो गई।

एक ही चिता पर हुआ अंतिम संस्कार

बताया जा रहा है कि पति को जगाने की कोशिश में जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो रूमाली देवी टूट गईं और रोते-रोते बेसुध होकर गिर पड़ीं। बाद में डॉक्टरों ने उन्हें भी मृत घोषित कर दिया। वर्षों तक प्रेम और साथ निभाने वाले इस दंपति की एक साथ मौत से पूरा इलाका गमगीन हो गया। गुरुवार को जब पति-पत्नी की अर्थी एक साथ उठी और रोहिन नदी के भौरा बारी श्मशान घाट पर एक ही चिता पर उनका अंतिम संस्कार हुआ।

READ MORE: BJP विधायक डॉ श्याम बिहारी लाल का निधन, CM योगी आदित्यनाथ ने दी श्रद्धांजलि, राजनीतिक जगत में शोक की लहर

ग्रामीणों के मुताबिक रूमाली देवी और लालमन सिंह के बीच बहुत प्रेम था। जब लालमन सिंह की मौत हुई तो रूमाली देवी पूरी टूट गई। पति के वियोग में दो-तीन बार जोर से चिल्लाईं और अचानक अचेत होकर गिर पड़ी। यह देख परिजन उसके ओर दौड़े लेकिन तब तक उनकी भी मौत हो गई। घर में एक साथ दो मौतों से कोहराम मच गया। रूमाली और लालमन सिंह अपने पीछे तीन बेटों प्रदीप, संदीप और जगदीश का परिवार छोड़ गए।