शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में काला कौआ मुद्दे की सियासत जोर पकड़ने लगी है। चुनावी तारीख नजदीक आते ही राजनीतिक दलों के बीच जय-वीरू, गब्बर, के बाद अब काला कौआ को लेकर चर्चा होने लगी है। नेता एक दूसरे पर व्यक्तिगत तौर पर कटाक्ष करने में लगे हुए हैं। दूसरी ओर  प्रदेश से अन्य मुद्दे गायब हो गए हैं। इस मामले पर  कांग्रेस और बीजेपी नेताओं के बीच भी वार पलटवार जारी है। कांग्रेस मीडिया विभाग उपाध्यक्ष अब्बास हाफिज ने सिंधिया के काले कौए वाले बयान पर कहा कि जनता कौआ पालने का नहीं उड़ाने का काम करती है। वहीं बीजेपी   प्रदेश प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस को सिंधिया के नाम पर फोबिया है। 

जय-वीरू के बाद ‘काला कौआ’ पर सियासत: केंद्रीय मंत्री के बयान पर कमलनाथ ने किया पलटवार, कहा- सिंधिया काले हो या पीले फर्क नहीं पड़ता

कौआ गंदगी पर बैठता है और बीजेपी में बैठे सिंधिया

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के खुद को काला कौआ बताने पर कांग्रेस मीडिया विभाग उपाध्यक्ष अब्बास हाफिज ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि उनकी मानसिक हालत खराब है। सिंधिया अपनी कभी पशु पक्षी से तुलना करते हैं तो कभी खुद को टाइगर कहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि कौआ गंदगी पर बैठता है और सिंधिया बीजेपी में बैठे हैं। जनता कौआ पालने का नहीं उड़ाने का काम करती है। बीजेपी मुद्दों से भटकने की राजनीति कर रही है। उपलब्धि नहीं है तो उनके नेता उल जलूल बयान दे रहे हैं। महंगाई, महिला सुरक्षा, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर बीजेपी बात नहीं करती है। 

MP में BJP का सर्जिकल स्ट्राइक! कांग्रेस प्रत्याशी के घर के सामने से निकला CM शिवराज का कारवां, हाथ उठाकर अभिवादन करते नजर आए कांग्रेसी

कांग्रेस सिर्फ आरोपों पर सवार

इस मामले में बीजेपी  प्रदेश प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी सबका साथ सबका विकास का काम करती है। कांग्रेस सिर्फ आरोपों पर सवार रहती है। कांग्रेस सकारात्मक राजनीति की बात नहीं करती है। कांग्रेस सड़क, बिजली, पानी की बात करे। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस को सिंधिया के नाम पर फोबिया है। कांग्रेस के पास मुद्दे नहीं है इसलिए इस तरह के बयान दे रहे हैं। कांग्रेस का जवाब चुनाव में जनता देगी। बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कल ग्वालियर में एक सभा के दौरान खुद को कांग्रेस के लिए काला कौआ बताया था। उन्होंने कहा था कि मैं कांग्रेस के लिए काला कौआ हूं। उनके बयान के बाद से ही इस मामले पर बयानबाजी शुरू हो गई। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus