सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। मेकाहारा हॉस्पिटल और डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए कमेटी बनेगी. सोमवार को अस्पताल में जेल प्रहरी के टेक्नीशियन को थप्पड़ मारने के बाद हुई बैठक में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कमेटी के गठन पर सहमति जताई. डीन ने कमेटी में हॉस्पिटल के सभी वर्गों के लोग शामिल होने की बात कही. बैठक के बाद जूनियर डॉक्टर्स हड़ताल खत्म कर काम पर वापस लौट गए.

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि मैं हॉस्पिटल का निरीक्षण करने गया था, वहाँ बैठक में शामिल हुआ. जेल प्रहरी पर कार्रवाई हो गई है, धारा भी लगा दिए गए हैं. सुरक्षा की माँग को लेकर एक कमेटी बनायी जाएगी, जो हॉस्पिटल एवं डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर काम करेगी. बाकी जो घटना हुई उसका वीडियो मैंने भी देखा है, ये जाँच का मामला है. इसमें कोई हस्तक्षेप नहीं होगा.

पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. विष्णु दत्त ने बताया कि हॉस्पिटल एवं डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर एक कमेटी बनायी जाएगी, जिसके लिए बैठक में अनुमति मिल गई है. कमेटी में नर्सिंग, वॉर्ड बॉय, सुरक्षाकर्मी, सफाईकर्मी, नर्स, जूनियर डॉक्टर, सीनियर डॉक्टर, कंसल्टेंट और हॉस्पिटल प्रबंधन के लोग शामिल रहेंगे. कमेटी के सदस्यों का काम हॉस्पिटल एवं हॉस्पिटल स्टाफ़ की सुरक्षा व्यवस्था एवं आंतरिक व्यवस्थाओं की कमियों पर सुझाव देना होगा.