रायपुर। आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह रायपुर पहुंचे हैं. दरअसल वे ओडिशा दौरे पर जा रहे हैं और इसी दौरान वे यहां पहुंचे हैं. यहां वे करीब 2 घंटे 10 मिनट तक रहेंगे. लेकिन जब से ये खबर आई कि अमित शाह यहां विमानतल पर भाजपा नेताओं की बैठक ले सकते हैं, तब से भाजपा विपक्ष के निशाने पर है. आज पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने ट्वीट कर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर तंज कसा है.

उन्होंने ट्ववीट किया कि ‘अमित शाह जी रायपुर में आपका स्वागत है. उम्मीद है कि आज आप छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं को ‘जय शाह-जादा’ वाला बिजनेस मॉडल जरूर बताएंगे, क्योंकि आपके मुख्यमंत्री से लेकर कार्यकर्ता तक कमीशन बहुत ज्यादा खाते हैं.’

उन्होंने आगे ट्वीट किया कि ‘भाजपा को अगर मीटिंग के लिए जगह की कमी हो, तो रायपुर के कांग्रेस भवन में @AmitShah का स्वागत है. आपको वहां मीटिंग कक्ष भी मिलेगा और चाय-नाश्ता भी. कांग्रेस पार्टी को विमानपत्तन अधिनियम के नियमों की रक्षा के लिए एवं आम लोगों की सुविधा के लिए कक्ष देने से कोई गुरेज नहीं है.’

टी एस सिंहदेव ने भी साधा निशाना

इधर नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंहदेव ने भी ट्वीट कर अमित शाह के रायपुर आगमन पर तंज कसा. उन्होंने अमित शाह के एयरपोर्ट से ही वापस लौटने के कारणों को गिनाया और लिखा कि ”देश के हालातों को देखते हुए शाह कहीं मुंह दिखाने के लायक नहीं हैं. उन्होंने ट्वीट किया कि छत्तीसगढ़ के हालात भी इतने बदतर हैं कि नेता उन्हें कहीं लेकर नहीं जा सकते. तीसरे प्वाइंट में सिंहदेव ने लिखा कि छत्तीसगढ़ में संभावित हार को देखते हुए वो एयरपोर्ट से ही चले जाना चाहते हैं.”

भाजपा का पलटवार

भूपेश के ट्वीट पर भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि ‘नौटंकी के लिए अपने दिल को इतना मत फैलाओ कि फट जाए. वैसे भी आपका दिल बहुत छोटा है, जिसमें आपकी पार्टी के लोग ही नहीं रहते. दूसरी पार्टी के लोगों को क्या जगह देंगे‘.