नई दिल्ली/पंजाब। पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने गुरुवार को नई दिल्ली में भाजपा का दामन थाम लिया. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नई दिल्ली के राष्ट्रीय मुख्यालय में सुनील जाखड़ को भाजपा में शामिल किया. भाजपा में शामिल होने के बाद मीडिया से बात करते हुए सुनील जाखड़ ने कहा कि कांग्रेस के साथ 50 वर्षों का रिश्ता तोड़ना आसान नहीं था. 1972 से लेकर 2022 तक मेरी तीन पीढ़ियों ने कांग्रेस को अपना परिवार समझकर काम किया. हर अच्छे-बुरे समय में पार्टी के साथ रहे, लेकिन कांग्रेस में मेरी राष्ट्रवादी आवाज को दबाने का प्रयास किया गया. मुझे पंजाब और देश के हित में बोलने के लिए नोटिस दिया गया. सुनील जाखड़ ने कहा कि उन्हें इस बात के लिए कठघरे में खड़ा किया गया कि उन्होंने पंजाब को जाति और धर्म में नहीं बांटने की बात कही.
ये भी पढ़ें: पंजाब के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने थामा भाजपा का दामन, जेपी नड्डा ने दिलाई पार्टी की सदस्यता
कांग्रेस ने आवाज को दबाने की कोशिश की- सुनील जाखड़
कांग्रेस आलाकमान पर निशाना साधते हुए सुनील जाखड़ ने कहा कि उन्होंने किसी व्यक्ति या किसी निजी झगड़े की वजह से कांग्रेस नहीं छोड़ी, बल्कि उनकी आवाज पर पाबंदी लगाने का प्रयास किया गया, उन्हें बोलने के लिए नोटिस जारी किया गया. उन्होंने आगे कहा कि सुनील जाखड़ की आवाज को नहीं रोका जा सकता, गिरवी नहीं रखा जा सकता. राष्ट्रीयता को लेकर सुनील जाखड़ की आवाज उठती रहेगी. सुनील जाखड़ ने अतीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा कि संवैधानिक रूप से भले ही यह संभव न हो, लेकिन व्यावहारिक दृष्टि से उन्होंने पंजाब को विशेष राज्य का दर्जा दे दिया है. उन्होंने खुले दिल से स्वागत करने के लिए भाजपा आलाकमान का धन्यवाद करते हुए कहा कि सुनील जाखड़ ने कभी भी राजनीति को अपने व्यक्तिगत फायदे के लिए इस्तेमाल नहीं किया. तोड़ने का नहीं बल्कि हमेशा जोड़ने का काम किया है और भाजपा में शामिल होने के बाद भी वो हमेशा पंजाब की भलाई और एकता के लिए कार्य करते रहेंगे.
ये भी पढ़ें: सुप्रीम फैसला: रोड रेज केस में नवजोत सिंह सिद्धू को एक साल की जेल, 1988 में हुई थी बुजुर्ग की मौत, जानिए पूरा मामला
जेपी नड्डा ने सुनील जाखड़ का किया स्वागत
सुनील जाखड़ का भाजपा में स्वागत करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि सीमावर्ती राज्य होने और पाकिस्तान के रवैये की वजह से पंजाब में राष्ट्रवादी ताकतों का मजबूत होना जरूरी है और पंजाब में राष्ट्रवादी ताकतों का पहला स्थान भाजपा ले रही है. जेपी नड्डा ने जाखड़ को ईमानदार छवि वाला राष्ट्रवादी नेता बताते हुए कहा कि वो हमारे साथ मिलकर पंजाब को एक नए मुकाम पर ले जाएंगे. उनके अनुभव का फायदा उठाकर भाजपा पार्टी और पंजाब को मजबूत बनाने के लिए कार्य करेगी. आपको बता दें कि राहुल गांधी से नाराज चल रहे सुनील जाखड़ ने शनिवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद सुनील जाखड़ ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर राजनीतिक परिस्थितियों और पंजाब के हालात पर चर्चा की. इस मुलाकात के एक दिन बाद गुरुवार को सुनील जाखड़ ने नई दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य नेताओं की मौजूदगी में भाजपा का दामन थाम लिया.
ये भी पढ़ें: पंजाब में आयुष्मान योजना के तहत फिर से फ्री इलाज शुरू, 250 करोड़ बकाया अदा करेगी भगवंत मान सरकार
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक