पंजाब/नई दिल्ली। पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने आज गुरुवार को नई दिल्ली में भाजपा का दामन थाम लिया. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नई दिल्ली के राष्ट्रीय मुख्यालय में सुनील जाखड़ को भाजपा में शामिल किया. आपको बता दें कि राहुल गांधी से नाराज चल रहे सुनील जाखड़ ने शनिवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद जाखड़ ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर राजनीतिक परिस्थितियों और पंजाब के हालात पर चर्चा की. इस मुलाकात के एक दिन बाद गुरुवार को सुनील जाखड़ ने नई दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य नेताओं की मौजूदगी में भाजपा का दामन थाम लिया.

ये भी पढ़ें: सुप्रीम फैसला: रोड रेज केस में नवजोत सिंह सिद्धू को एक साल की जेल, 1988 में हुई थी बुजुर्ग की मौत, जानिए पूरा मामला

14 मई को सुनील जाखड़ ने छोड़ी थी कांग्रेस

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ ने 14 मई को फेसबुक पर लाइव होकर कांग्रेस छोड़ने का ऐलान करते हुए कहा था कि आज कांग्रेस पार्टी खटिया पर नजर आ रही है, ‘गुड लक एंड गुड बाय टू कांग्रेस’ पार्टी. उन्होंने कांग्रेस में जातिगत समीकरण को ध्यान में रखकर की जा रही राजनीति पर सवाल उठाए और आलकमान पर भी निशाना साधा. सुनील जाखड़ ने कहा कि पंजाब में जो कांग्रेस के इंचार्ज थे, उन्हें नोटिस न देकर हमें दिया. अगर मेरी वजह से पंजाब में सरकार नहीं बनी, तो हमें निकला क्यों नहीं ? नोटिस देकर मेरा क्या बिगाड़ लेंगे? चापलूसों के साथ रहना आपको मुबारक हो, लेकिन फैसले तो लीजिए. सही हो या गलत हो, ये तो समय ही बताएगा.

ये भी पढ़ें: पंजाब में आयुष्मान योजना के तहत फिर से फ्री इलाज शुरू, 250 करोड़ बकाया अदा करेगी भगवंत मान सरकार

अंबिका सोनी के बयान पर साधा था सीधा निशाना

सुनील जाखड़ ने कहा था कि अंबिका सोनी द्वारा कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफा देने के बाद दिए बयान को लेकर हमला किया. अंबिका सोनी ने यह कहकर पंजाब का अपमान किया कि राज्य में कोई हिंदू नेता को सीएम बनाने पर पंजाब में आग लग जाएगी. जाखड़ ने पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रभारी हरीश रावत पर भी हमला बोलते हुए पार्टी में विवाद के दौरान उनकी भूमिका पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि खुद को कांग्रेस अनुशासन कमेटी द्वारा मुझे नोटिस देना बहुत ही चोट पहुंचाने वाला है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अनुशासन कमेटी की रिपोर्ट पर मुझे पार्टी के सभी पदों से हटाने का पत्र जारी किया. यह सिवाय मजाक सिवा कुछ नहीं है. सोनिया गांधी बताएं कि मैं किस पद पर था जो मुझे हटाया गया. हकीकत यह है कि मैं पार्टी में किसी पद पर था ही नहीं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अंबिका सोनी जैसी नेताओं की मंडली काम कर रही है. इनसे सोनिया गांधी को मुक्ति पानी होगी.

ये भी पढ़ें: पंजाब कोटे से राज्यसभा के लिए खाली होने जा रही 2 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम पर आम आदमी पार्टी में मंथन, आप के नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर भी चर्चा