देहरादून। उत्तराखंड के जोशीमठ के बाद अब चमोली जिले के कर्णप्रयाग में भी जमीन धंसने की वजह से मकानों में दरार पड़ रही है. ऐसे आठ परिवारों को जिला प्रशासन की ओर से घर खाली करने का नोटिस दिया गया है, वहीं करीब 60 घरों में दरारें आई हैं.

कर्णप्रयाग नगर के बदरीनाथ यात्रा मार्ग पर बहुगुणा नगर में आवासीय भवनों में दरारें बढ़ने की शिकायत पर प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर आठ भवनों को चिह्नित कर नोटिस दिया है. इस पर प्रभावितों ने सहायता राशि मिलने पर ही भवन खाली करने व पालिका के रैन बसेरे में शिफ्ट होने की बात कही है.

प्रभावित परिवारों का कहना है कि जोशीमठ में जमीन धंसने की वजह से प्रभावित परिवारों को डेढ़ लाख रुपए का चेक व पुनर्वास का भरोसा दिया है. उन्हें भी जोशीमठ की भांति सहायता राशि दी जानी चाहिए, लेकिन प्रशासन ने भवन खाली करने का नोटिस थमा दिया हैं.

आइआइटी रुड़की के विशेषज्ञ करेंगे निरीक्षण

कर्णप्रयाग में मकानों में पड़ रही दरारों का निरीक्षण आइआइटी रुड़की के विशेषज्ञों की टीम करेगी. बताया जा रहा है कि रुड़की आइआइटी के भूविज्ञानियों की टीम बदरीनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव कर्णप्रयाग में बहुगुणानगर से आइटीआइ तक भूधंसाव वाले क्षेत्रों की भौगोलिक संरचना का अध्ययन करेगी.