राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। एक चुनौती के समाप्त होने से पहले एक नई चुनौती तैयार हो जाती है। जूडा हड़ताल के बाद अब स्वास्थ्य कर्मचारी लामबंद होना शुरु हो गए हैं। आज नर्स और स्वास्थ्य कर्मचारियों की गेट मीटिंग है। गेट मीटिंग में आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी।

भोपाल के सुल्तानिया अस्पताल में दोपहर डेढ़ बजे गेट मीटिंग बुलाई गई  है। मीटिंग में वेतनवृदिध विसंगति दूर करने सहित अन्य मांगों को लेकर चर्चा की जाएगी। मीटिंग में आगामी आंदोलन को लेकर रणनीति तय की जाएगी।

इसे भी पढ़ें ः NSUI के जिला अध्यक्ष ने की पूर्व महासचिव की पिटाई, ब्लैकमेलिंग का आरोप

आपको बता दें प्रदेश में पिछले 31 मई से जूनियर डॉक्टर अपनी 6 सूत्रीय लंबित मांग को लेकर हड़ताल पर थे। सरकार द्वारा उनकी मांगों को मान लिये जाने के बाद उन्होंने कल ही आंदोलन समाप्त करने की घोषणा की थी।

इसे भी पढ़ें ः लॉकडाउन का असर : राजधानी में व्यापारियों को 2600 करोड़ का नुकसान, राजस्व को भी तगड़ा झटका

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें