दिल्ली/पंजाब। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सत्ता आते ही पुराने सहयोगियों पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है, चाहे वे कवि कुमार विश्वास हों या फिर अलका लांबा. आज आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास के यूपी स्थित घर पर पंजाब पुलिस आ धमकी और विभिन्न धाराओं के तहत समन भेजा. इसके बाद पंजाब पुलिस कांग्रेस नेता अलका लांबा के घर पहुंची और नोटिस चस्पा किया. अलका लांबा ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. अलका लांबा ने पंजाब सरकार पर धमकाने का भी आरोप लगाया और ट्वीट किया कि मुझे भगवंत मान सरकार की ओर से धमकी मिली कि अगर मैं थाने में 26 अप्रैल को पेश नहीं हुई, तो अंजाम बुरा होगा.

कवि कुमार विश्वास के घर पहुंची पंजाब पुलिस, सीएम भगवंत मान को चेताते हुए कहा- ‘दिल्ली में बैठे जिस शख्स को खेलने दे रहे हो, वो तुम्हें और पंजाब दोनों को एक दिन धोखा देगा’

अलका लांबा ने ट्वीट कर दी जानकारी

अलका लांबा ने ट्वीट किया- अब समझ आ रहा होगा कि #AAP को पुलिस क्यों चाहिए थी.. बीजेपी की तरह मात्र अपने विरोधियों को डराने और उनकी आवाज दबाने के लिए. थोड़ी तो शर्म करो केजरीवाल जी. हालांकि अलका लांबा पर किसी धारा के तहत नोटिस भेजा गया है, इसकी सूचना अभी नहीं है. अलका लांबा भी पहले आम आदमी पार्टी की सदस्य थीं. वह चांदनी चौक से आप की विधायक भी रहीं, लेकिन चुनाव से पहले ही वह अरविंद केजरीवाल के खिलाफ हो गईं और अक्सर आम आदमी पार्टी के खिलाफ बोलती रही हैं.

NIA ने लुधियाना कोर्ट विस्फोट मामले में 5 लाख रुपये के इनाम का किया ऐलान

कुमार विश्वास के गाजियाबाद स्थित घर पर पहुंची पंजाब पुलिस

इससे पहले कुमार विश्वास के खिलाफ पंजाब के रोपड़ थाने में धारा 153, 153ए, 505, और आईपीसी की अन्य धाराओं के तहत रूपनगर सदर थाना में केस दर्ज किया गया है. इस मामले में पंजाब पुलिस ने गाजियाबाद पहुंचकर कुमार विश्वास के घर पर समन दिया है. शिकायतकर्ताा ने आरोप लगाया है कि जब वे अपने आम आदमी पार्टी के समर्थकों के साथ गांव में घूम रहे थे, तब कुछ लोगों ने मास्क पहनकर उन्हें खालिस्तानी कहा.

दर्दनाक हादसा: झोपड़ी में लगी भीषण आग, एक ही परिवार के 7 लोगों की जिंदा जलकर मौत

कुमार विश्वास ने पंजाब सीएम भगवंत मान को चेताया

इससे पहले आज आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास के यूपी स्थित घर पर पंजाब पुलिस पहुंची. इसकी जानकारी खुद कुमार विश्वास ने ट्वीट करके दी है. अपने ट्वीट में कुमार विश्वास ने लिखा, ‘सुबह-सुबह पंजाब पुलिस द्वार पर पधारी है. एक समय, मेरे द्वारा ही पार्टी में शामिल कराए गए @BhagwantMann को आगाह कर रहा हूं कि तुम, दिल्ली में बैठे जिस आदमी को, पंजाब के लोगों की दी हुई ताकत से खेलने दे रहे हो वो एक दिन तुम्हें व पंजाब को भी धोखा देगा. देश मेरी चेतावनी याद रखे!’ कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा.

BREAKING: जहांगीरपुरी में होने वाली MCD की बुलडोजर कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, यथास्थिति बनाए रखने का आदेश

कुमार विश्वास ने पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान केजरीवाल के खिलाफ दिया था विवादित बयान

गौरतलब है कि पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कई बयान दिए थे, जो सुर्खियों में रहे थे. दरअसल कवि कुमार विश्वास ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अरविंद केजरीवाल सत्ता के लिए कुछ भी कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल से मैंने कई बार कहा था कि अलगाववादी संगठनों और देश से बाहर की ताकतों का साथ मत ले, लेकिन तब उसने कहा था कि सब हो गया है, तू चिंता मत कर. केजरीवाल ने कहा था कि कैसे सीएम बनेगा, उसके पास इसका भी फॉर्मूला तैयार है. कुमार विश्वास ने आगे कहा कि या तो सीएम बनेगा या पपेट बना लेगा. एक दिन मुझसे कहता है कि मैं पंजाब का सीएम बनूंगा, मैंने कहा कि अलगाववादी ताकतें देश को तोड़ रही हैं, तो कहता है कि तो क्या हुआ नहीं तो मैं स्वतंत्र देश का पहला प्रधानमंत्री बनूंगा. हालांकि केजरीवाल ने इस पर पलटवार करते हुए खुद को स्वीट आतंकी कहा था, जो लोगों के लिए स्कूल और अस्पताल खुलवाता है.

पंजाबी सुपरस्टार गिप्पी ग्रेवाल अपने बेटे के साथ नई फिल्म में आएंगे नजर