आगरा. थाना पिनाहट इलाके के भदरौली की एक महिला ने अपने पति पर नपुंसक होने का आरोप लगाया है. महिला ने कहा कि शादी के बाद पति के साथ शारीरिक संबंध बनाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह इसके लिए सक्षम नहीं है. वहीं महिला ने आरोप लगाया है कि ससुराल के लोग अतिरिक्त दहेज के लिए मारपीट और उत्पीड़न का किया.
विवाहिता ने मामले में पुलिस को पति और ससुरार के लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. कस्बा भदरौली थाना पिनाहट निवासी एक शख्स ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि बीते आठ महा पूर्व उसकी पुत्री की शादी विशाल पुत्र रतीराम निवासी गली नंबर 14 राहुल विहार गाजियाबाद के साथ हुई थी. शादी दान दहेज देकर हिंदू रीति रिवाज के साथ धूमधाम से हुई थी. उसने अपनी हैसियत से दहेज में टीवी, फ्रिज, टेबल, अलमारी, वाशिंग मशीन, ड्रेसिंग टेबल समेत चार लाख रुपए नगद देकर कुल 10 लाख रुपए खर्च किए थे.
इसे भी पढ़ें – पत्नि और बेटे के सामने 6 दरिंदो ने चाकू से हमला कर की हत्या, नाबालिग सहित 4 गिरफ्तार
शादी के दो दिन बाद ही बेटी को पता चला कि उसका पति शारीरिक संबंध बनाने में सक्षम नहीं है. जिसकी शिकायत बेटी ने अपनी ननद से की, इस पर वह आग बबूला हो गई. उसने अपने परिजनों को बुला लिया. पति विशाल, ससुर रतिराम, देवर बबलू, रोबिन, देवरानी नेहा, ननद सोनी ने मिलकर विवाहिता के साथ मारपीट की. साथ ही अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए कहा कि एक बुलेट और दो लाख रुपए मायके से लेकर आना. दहेज उत्पीड़न को लेकर लगातार बेटी के साथ ससुराल वालों ने अत्याचार करते हुए मारपीट की. दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहित बेटी को ससुराल वालों ने घर से बाहर निकाल दिया.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक