आज की बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी ने हर किसी का जीना हराम कर रखा है. कुछ लोगों को नौकरी मिल जाती है, तो कुछ लोगों को बेरोजगारी को सामना करना पड़ता है. वहीं कुछ ऐसे युवा भी हैं जो खुद रोजगार के अवसर बना रहे हैं. आपने MBA चायवाला, ग्रेजुएट चाय वाली की कहानी तो सुन ली, आज हम आपको मिलवाले हैं B.Tech पानीपूरी वाले से. साल 2021 में कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग पास करने वाले रामाकृष्णन आज अपना खुद का ‘B.Tech वाला पानीपूरी’ नाम से अपना गोलगप्पे का स्टॉल चला रहे हैं.
बता दें कि आंध्र प्रदेश में विशाखापटनम में आर. रामाकृष्णन अपना गोलगप्पे का स्टॉल चला रहे हैं. साल 2021 में कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग पास करने वाले रामाकृष्णन की कॉलेज से प्लेसमेंट हुई थी. लेकिन कोरोना के कारण उन्हें कंपनी से ऑफर लेटर नहीं आया. ऐसे में, उन्होंने निराश होने की बजाय अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर गोलगप्पे का स्टॉल शुरू किया और आज अपने बिजनेस से लाखों में कमा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – Legends Cricket League : इस पूर्व क्रिकेटर को होटल के कमरे में मिला जहरीला सांप, फोटो शेयर कर पूछा ये …
पुणे से मिला आइडिया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रामाकृष्णन और उनके भाई एक बार पुणे गए थे. वहां उन्होंने 5 पानी वाले गोलगप्पे खाए. दोनों भाईयों को यह आईडिया अच्छा लगा. क्योंकि उनके शहर में इस तरह के गोलगप्पे के स्टॉल नहीं थे. हालांकि, उस समय वह सेकंड ईयर में थे तो उन्होंने बिजनेस की तरफ ज्यादा ध्यान नहीं दिया.
लेकिन जब उन्हें नौकरी नहीं मिली तो उन्होंने इसी में हाथ आजमाने की सोची. उन्होंने सबसे पहले इस बारे में यूट्यूब और गूगल से सीखा और फिर अपना काम शुरू किया. उनका कहना है कि पहले उनका बिजनेस दिन में 800-900 रुपए तक का ही हो पाता था. लेकिन पिछले 5 महीनों में उनके बिजनेस में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी हुई है.
लाखों कमा रहे हैं रामाकृष्णन
रामाकृष्णन का कहना है कि उन्होंने ग्राहकों की मांग के हिसाब से गोलगप्पे के साथ-साथ दूसरे आइटम भी बढ़ाए. आज उनके 5 स्टॉल हैं और वह हर दिन लगभग 15,000 रुपए का बिजनेस कर रहे हैं. कभी खुद नौकरी तलाश रहे रामाकृष्णन आज कई लोगों को रोजगार दे रहे हैं. उन्होंने कम से कम लागत के साथ अपना बिजनेस शुरू किया.
इसे भी पढ़ें – दिल्ली हाईकोर्ट ने फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री और अन्य के खिलाफ की कार्रवाई, इस मामले में कोई भी नहीं हुआ था कोर्ट में पेश …
उनका कहना है कि उन्हें जिस कंपनी में प्लेसमेंट मिली थी. वहां उन्हें 18,000 रुपए प्रतिमाह मिलते. लेकिन आज वह अपने स्टाफ को 25 से 30,000 रुपए तक की सैलरी देते हैं. इसलिए वह युवाओं को नौकरी के पीछे समय खराब करने की बजाय बिजनेस करने का आइडिया तलाशने के लिए कहते हैं. कभी गोलगप्पे बेचने के लिए उन्हें ताने देने वाले लोग आज उनसे फ्रेंचाइजी देने के लिए कहते हैं.
रामाकृष्णन इस बात का उदहारण है कि इंसान अगर चाहे तो कैसे भी अपनी राह बना सकता है. जरूरत है तो खुद पर विश्वास करने की. रामाकृष्णन का हौसला किसी के तानों से नहीं टूटा और आज वह लाखों में कमाकर आगे बढ़ रहे हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक