राउरकेला। शहरवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. करीब साढ़े चार महीने से ठप पड़ी राउरकेला-भुवनेश्वर हवाई सेवा आखिरकार शुक्रवार से फिर शुरू होने जा रही है. इंडियावन एयर 9-सीटर एयरक्राफ्ट के साथ यह सेवा बहाल करेगा. लंबे समय से इंतज़ार कर रहे लोगों की उम्मीदें अब पूरी होने लगी हैं.

हफ्ते में 6 दिन उड़ान, गुरुवार को रहेगा अवकाश

नई उड़ान अनुसूची के अनुसार—

  • भुवनेश्वर से सुबह 10:50 बजे उड़ान
  • राउरकेला आगमन 12:05 बजे
  • 20 मिनट के ठहराव के बाद 12:25 बजे वापसी
  • भुवनेश्वर लैंडिंग 1:40 बजे

राज्य सरकार ने आज इसकी औपचारिक घोषणा कर दी. कुछ दिन पहले इंडियावन एयर के वरिष्ठ अधिकारी एयरपोर्ट निरीक्षण को आए थे, जिसके बाद उड़ान बहाली की उम्मीद मजबूत हुई थी.

किराया बढ़ा, यात्रियों की जेब पर असर

इस बार उड़ान सेवा शुरू तो हो रही है, लेकिन किराया पहले से काफी महंगा हो गया है. पहले किराया ₹1500–₹1700 था. लेकिन अब नया किराया ₹3500 कर दिया गया है. यात्रियों को सफर के लिए ज्यादा खर्च उठाना पड़ेगा.

औद्योगिक शहर को चाहिए बड़ी और ज्यादा उड़ानें

औद्योगिक शहर राउरकेला को बड़ी और अधिक उड़ानों की जरूरत लंबे समय से महसूस की जा रही है. यहां देश का पहला पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज राउरकेला स्टील प्लांट (RSP), प्रतिष्ठित NIT राउरकेला, BPUT, दुनिया का सबसे बड़ा बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम, कई खदानें और सैकड़ों इंडस्ट्रियल यूनिट्स मौजूद हैं. ऐसे में सिर्फ 9-सीटर विमान से यात्रियों की बढ़ती जरूरतें पूरी हो पाएंगी या नहीं, यह अब भी बड़ा सवाल बना हुआ है.

उड़ान सेवाओं का इतिहास देखें तो भुवनेश्वर–राउरकेला फ्लाइट जनवरी 2023 में शुरू हुई थी, लेकिन 16 जुलाई 2025 को बंद कर दी गई. वहीं राउरकेला–कोलकाता सेवा 15 जून 2025 से बंद है. इन 31 महीनों में राउरकेला–भुवनेश्वर रूट पर कुल 65,484 यात्रियों ने यात्रा की, जो इस मार्ग पर हवाई सेवा की मजबूत मांग को दर्शाता है.

अब शुक्रवार से उड़ान सेवा दोबारा शुरू होने जा रही है, जिससे राउरकेला एक बार फिर आसमान से जुड़ेगा. हालांकि, शहरवासियों की उम्मीदें अब भी बड़ी और नियमित उड़ानों पर टिकी हुई हैं, ताकि औद्योगिक नगरी की आवश्यकताओं को बेहतर तरीके से पूरा किया जा सके.

इन्हें भी पढ़ें: