शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की ई नगर पालिका पोर्टल के बाद अब भेल (BHEL) की वेबसाइट पर साइबर अटैक हुआ है। जिसके चलते तीन दिन से ऑनलाइन सेवा बंद है। साइबर अटैक से महत्वपूर्व डाटा हैक होने का डर है। फिलहाल टीम रिकवरी के लिए जुटी हुई है।

एमपी नगरी विकास की वेबसाइट ई नगर पालिका पोर्टल पर सर्विसेज पूरी तरह रिकवर नहीं हो पाई थी कि भेल की वेबसाइट पर साइबर अटैक हो गया। तीन दिन पहले हुए अटैक के बाद भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने अपनी अधिकृत वेबसाइट का सर्वर बंद कर दिया है। हैदराबाद स्थित सेंट्रल सर्वर पर हुए साइबर अटैक के बाद भोपाल, बेंगलुरू, कोलकाता, झांसी का आईटी सेक्शन प्रभावित हुआ है।

MP e-Nagar Palika हैक! नेता प्रतिपक्ष ने उठाए सवाल, कहा- करोड़ों लोगों का डेटा दाव पर, सरकार से मांगा जवाब

भोपाल भेल को इसकी सूचना फोन के जरिए दी गई है। साइबर अटैक के बाद इंटरनल ईमेल सेवा की सुरक्षा के लिहाज से बंद कर दिया गया है। कुछ दिनों तक कोई भी काम ऑनलाइन नहीं होगा। भेल ने भी पेमेंट गेट वे की सुविधा ली है, इसलिए फायनेंस मटेरियल मैनेजमेंट से जुड़े डेटा के लीक होने का खतरा है।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ धोखाधड़ी: साइबर ठगों ने खाली कर दिया खाता, 21 लाख 46 हजार कर दिए पार

आपको बता दें कि एमपी ई-नगर पालिका 1.0 सर्वर पर 21 दिसंबर को साइबर अटैक हो गया था। सर्वर नहीं चलने से निकाय संबंधी कई कार्य ठप हो गए हैं। इसे देखते हुए नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने 15 जनवरी तक निकाय संबंधी कार्य ऑफलाइन करने के निर्देश दिए हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus