गोरखपुर. शाहपुर इलाके के एल्युमिनियम फैक्ट्री के पास रहने वाली रुपाजंली (26) की हत्या कर फेंकी गई लाश मिली. सोमवार को पीपीगंज के जसवल चौराहे के पास उसका शव मिला. आशंका है कि गला दबाकर हत्या की गई है. पुलिस ने भाई की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्जकर जांच शुरू कर दी है.
युवती के मोबाइल फोन को पुलस ने कब्जे में ले लिया है. उसकी सीडीआर के इंतजार में है. पुलिस ने युवती के बॉयफ्रेंड समेत दो युवकों को हिरासत में लिया है. बताया गया कि पुरुष मित्र युवती के साथ दुकान पर काम करता था. जानकारी के मुताबिक, जसवल चौराहे से राप्ती नदी पर स्थित सिसई पुल के मध्य सड़क के किनारे झाड़ियों में सुबह करीब सात बजे स्थानीय ग्रामीणों ने शव देखा और पीपीगंज पुलिस को सूचित किया.
इसे भी पढ़ें – प्रेम विवाह के 6 साल बाद मोहब्बत की खौफनाक सजा, ससुराल आए दामाद की हत्या
पुलिस ने अगल-बगल के गांवों में शव की पहचान के लिए प्रयास किया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई थी. देर शाम सोशल मीडिया पर फोटो देखकर परिजन थाने पहुंच गए थे. पुलिस के साथ मेडिकल कॉलेज में जाकर शिनाख्त किए. पिता राजेंद्र ने पुलिस को बताया कि बेटी गोलघर के कपड़े की दुकान पर काम करती थी. रविवार को दुकान पर जाने की बात कहते हुए घर से निकली थी, लेकिन दुकान पर नहीं गई थी.
शाम को घर नहीं आने पर उसकी तलाश शुरू की गई. मोबाइल फोन से भी संपर्क नहीं हो पा रहा था. इसी बीच सोमवार को सोशल मीडिया के एक ग्रुप पर शव की तस्वीर देख जानकारी हुई. पिता राजेंद्र ने अभी किसी से दुश्मनी से इन्कार किया है, लेकिन पुलिस से उन्होंने एक युवक पर शक जाहिर किया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक