अमित शर्मा,श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले (Sheopur) के कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में 12 और चीते (Cheetah) पहुंच गए हैं. दक्षिण अफ्रीका से लाए गए 12 चीते शनिवार सुबह भारतीय वायुसेना के C17 ग्लोबमास्टर विमान से ग्वालियर एयरबेस पर लाए गए. यहां से उन्हें सेना के 4 चिनूक हेलीकॉप्टर से कूनो नेशनल पार्क ले गया, जहां महाशिवरात्रि पर सीएम शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव ने चीतों को बाड़े में छोड़ा.
इस बार कूनो में दक्षिण अफ्रीका से 12 चीते लाए गए हैं. जिसमें 7 नर और 5 मादा हैं. जिन्हें शुक्रवार की शाम दक्षिण अफ्रीका के ओआर टेंपो एयरपोर्ट से विशेष विमान के जरिए रवाना किया गया. चीतों को लेकर आने वाला विमान शनिवार को सुबह 10 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट (Gwalior Airport) पहुंचा, जहां करीब 30 मिनट चीतों को इस विशेष विमान से सेना के मालवाहक हेलीकॉप्टर (Cargo Helicopter) में शिफ्ट करने में लगे. हेलीकॉप्टर ग्वालियर से उड़ान भरने के बाद कूनो पहुंचा.
इन चीजों को 1 महीने के लिए क्वारंटाइन रखा जाएगा. उसके बाद बड़े-बाड़े में शिफ्ट किया जाएगा. बताया जा रहा है कि इन चीजों की निगरानी करने के लिए दक्षिण अफ्रीका से भी एक्सपर्ट की 4 सदस्यीय टीम आई है. जब तक चीते कूनो के माहौल में पूरे तरीके से ढल जाते, तब तक इनकी निगरानी कर डे टू डे दक्षिण अफ्रीका के लिए रिपोर्ट भेजेगी.
जब तक क्वारंटाइन अवधी रहेगी, तब तक खाने के लिए भैंसों का मांस ही दिया जाएगा. ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से देखा जाए, तो कूनो नेशनल पार्क में सीसीटीवी कैमरे से लेकर के डॉग स्कॉट की टीम व रिटायर्ड सैनिकों को भी तैनात किया गया है. जिससे कूनो में रह रहे चीतों पर परिंदा भी पर न मार पाए.
ठीक उसी तरह जैसे पिछली 17 सितंबर को नामीबिया से 8 चीते लाए गए थे जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिलीज किया था, जो पूरी तरह से कूनो के वातावरण से लेकर के माहौल में ढल जाने के बाद अब दक्षिण अफ्रीका से 12 चीजें लाए गए हैं. इनको भी ठीक उसी तरह रखा जाएगा जैसे नामीबिया से लाए गए चीतों को रखा था.
सीएम शिवराज सिंह (CM Shivraj Singh), केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव, एमपी के वन मंत्री कुंवर विजय शाह (Kunwar Vijay Shah) ने महाशिवरात्रि के दिन चीतों को बाड़ों में रिलीज किया. मुख्यमंत्री दो चीतों को बाड़ों में रिलीज किया. बाकी चीतों को केंद्रीय वन मंत्री और दूसरे मेहमानों ने बाड़े में छोड़ा. सीएम ने चीता मित्रों से संवाद भी किया.
इस दौरान लोगों में खुशी का माहौल है. भजन कीर्तन कर लोगों ने खुशी जताई. नामीबिया के बाद दक्षिण अफ्रीका से आए 12 चीतों को कूनो में रिलीज किया गया है.
बता दें कि कूनो नेशनल पार्क में पिछले साल 17 सितंबर को नामीबिया (Namibia) से 8 चीते लाए गए थे, जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कूनो राष्ट्रीय उद्यान के जंगल में छोड़ा था. अब इस तरह कूनो में चीतों की कुल संख्या 20 हो जाएगी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक