कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश में चीतों (cheetahs) का कुनबा बढ़ने जा रहा है। प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में 12 चीतों का दूसरा जत्था दक्षिण अफ्रीका (South Africa) से 18 फरवरी को भारत (Indie)आ रहा है। करीब 6 महीने पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra modi) के जन्मदिन (Birthday)के मौके पर 8 चीते कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया (Namibia) से लाए गए थे। इस तरह देश में चीतों की संख्या 20 हो जाएगी।

मध्यप्रदेश के ग्वालियर चंबल संभाग के श्योपुर जिले स्थित कूनो नेशनल पार्क में चीतों का परिवार बढ़ने जा रहा है,चीता प्रोजेक्ट के तहत पहले 8 चीते पीएम मोदी के जन्मदिन पर यहां लाए गए थे, अब देश में चीतों के इकलौते घर कूनो नेशनल पार्क में 12 नए सदस्य और आ रहे हैं उनकी अगवानी के लिए कूनो नेशनल पार्क पूरी तरह से तैयार है,वही शासन प्रशासन ने भी सभी तैयारी पूरी कर ली है, यह चीते दक्षिण अफ्रीका से विशेष अनुमति के तहत लाए जा रहे हैं, जिन्हें सूबे के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र पटेल केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रभारी मंत्री भारत सिंह कुशवाह की मौजूदगी में 18 फरवरी को क्वारंटाइन बाड़ों में रिलीज किया जाएगा।

Read More: MP CRIME: मुंबई भागने के पहले भोपाल का नामी बदमाश इरशाद बब्बा गिरफ्तार, कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद, ग्वालियर में सिरफिरे ने मचाया जमकर उत्पात, वारदात कैमरे में कैद

बता दें कि चीतों की दक्षिण अफ्रीका से रवानगी 17 फरवरी की शाम को होगी, उन्हें रिसीव करने के लिए एयर फोर्स का विशेष विमान दक्षिण अफ्रीका के आर टेंबो एयरपोर्ट जाएगा, एयर फोर्स का यह जहाज 18 फरवरी की सुबह 10:00 बजे ग्वालियर स्थित महाराजपुरा एयर फोर्स स्टेशन पहुंचेगा यहां से लगभग 11:00 सभी चीतों को एयरफोर्स के मालवाहक हेलीकॉप्टर चिनूक के जरिए कूनो ले जाया जाएगा। कूनो नेशनल पार्क में हेलीपैड बनाए गए हैं जहां चीतों के पहुंचने के बाद उन्हें लगभग 12:30 क्वॉरेंटाइन में सीएम शिवराज सिंह चौहान रिलीज करेंगे।

Read More : पत्नी के अवैध संबंधों के चलते पति ने लगाई फांसी: सुसाइड नोट में तांत्रिक क्रिया का जिक्र, लिखा- धीमा जहर देती थी पत्नी, BF को गिफ्ट की महंगी कार

चीता प्रोजेक्ट जुड़े इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को लेकर श्योपुर के प्रभारी मंत्री भारत सिंह कुशवाह का कहना है कि मध्यप्रदेश विश्व पटल पर इन चीतों के आने से अलग पहचान बना चुका है, एमपी के साथ इस अंचल के लिए यह गौरव की बात है। कूनो नेशनल पार्क में चीतों की संख्या में इजाफा होने से आने वाले पर्यटक उन्हें ठीक से देख पाएंगे, क्योंकि जंगल का बड़ा क्षेत्र होता है कम चीतों की वजह से पर्यटकों को उन्हें देखने में समस्या आती,ऐसे में इनकी संख्या में लगातार इजाफा करने का निर्णय हुआ है, इसी के तहत यह चीते लाए जा रहे हैं। जिसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

MP में PDS पर सियासत: कांग्रेस ने प्लास्टिक चावल होने का किया दावा, CM शिवराज बोले- अंधे को सच नहीं दिखता, खाद्य अधिकारी ने कहा- कुछ लोग भ्रम फैला रहे

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus