हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore) में लगातार आत्महत्याओं के मामले सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। वहीं मृतक ने अपनी पत्नी के अवैध संबंधों (illegal relation) और तांत्रिक क्रिया (Tantrik kriya) करने का जिक्र करते हुए एक सुसाइड नोट (Suicide Note) भी लिखा है। जिसमें उसने तमाम तरह की बातों का जिक्र किया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

पूरा मामला इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र (Lasudia Police Station) के महालक्ष्मी नगर (Mahalaxmi Nagar) का है। महालक्ष्मी नगर में रहने वाले हितेश पाल ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय हॉस्पिटल (MY Hospital) पहुंचाया गया। वहीं पुलिस को जांच पड़ताल में एक सुसाइड नोट भी मिला है, जो मृतक ने मरने से पहले लिखा था।

MP सरकार पर लगा 40 लाख का जुर्माना: HC ने ड्राइवर और कंडक्टर को 20-20 लाख देने के दिए निर्देश, जानिए क्या है पूरा मामला ?

सुसाइड नोट में उसने लिखा कि मेरी पत्नी नीतू पाल के कृष्णा राठौर नामक एक व्यक्ति से अवैध संबंध है और इन्हें रंगे हाथों पकड़ा भी है। साथ ही यह लगातार मुझे मारने की धमकी दे रहे हैं। पत्नी नीतू पाल और राठौर के बीच अवैध संबंध काफी दिनों से चल रहे है और कई बार इन्हें मैं पकड़ चुका हूं। यह घर में ही कई तरह की तांत्रिक क्रिया भी करते हैं और जब भी मैं इन्हें रोकता हूं तो यहां कई तरह की बातों का जिक्र करते हुए डराते धमकाते हैं। वहीं पिछले दिनों मृतक ने अपनी पत्नी नीतू पाल को कृष्णा राठौर के साथ गार्डन में पकड़ा था और उसके बाद से ही युवक काफी डिप्रेशन में था।

साथ ही मृतक ने अपने सुसाइड नोट में यह भी लिखा कि इनके बीच अवैध संबंध काफी दिनों से चल रहे हैं। साथ ही एक अन्य महिला भी इस पूरे घटनाक्रम में सहयोगी की भूमिका में है और उसका नाम भी मृतक ने सुसाइड नोट में लिखा है। मृतक ने लिखा कि मैं हितेश पाल काउंटी पार्क महालक्ष्मी नगर आत्महत्या जो कि मर्डर है करने जा रहा हूं क्योंकि कल दिनांक 10-02-2023 को मैंने अपनी पत्नी नीतू पाल को उसके आशिक कृष्णा राठौर के साथ रंगे हाथों महालक्ष्मी नगर स्थित महालक्ष्मी मंदिर के गार्डन (Garden) में पकड़ा है। व्हाट्सएप चैट (Whatsapp Chat) के माध्यम से मैं पिछले कुछ दिनों से दोनों पर नजर रख रहा था और कल जाकर यह लोग पकड़ में आए हैं।

MP में अंधे कत्ल का खुलासा: जादू-टोना से 2 बेटियों और पत्नी की मौत के शक में कुल्हाड़ी मारकर हत्या, नदी में मिली थी बुजुर्ग की सिर कटी लाश

मुझे चैट के माध्यम से यह भी जानकारी लगी कि यह दोनों कृष्णा राठौर के रूम पर मिला करते थे और गार्डन में मिलने के बाद यह कृष्णा राठौर के रूम पर मिला करते थे। जो नंबर जिन पर आपस में चैटिंग होती थी वह इस प्रकार है। वहीं मृतक ने यह भी लिखा कि इन दोनों नंबरों की चैटिंग निकाली जाएगी वहीं मिलना जुलना सब पिछले एक से डेढ़ साल से चल रहा था। मेरी बीवी कई बार कृष्णा राठौर को महंगे गिफ्ट दिया करती थी और मुझसे यह कहती थी कि यह मेरा भाई है और पेमेंट का भी लेनदेन करती थी।

हद तो तब हो गई जब मेरी पत्नी नीलू ने कुछ दिन पहले एक बड़ी कार (Car) कृष्णा को गिफ्ट की, जो कि नीलू के नाम पर है जिसका मुझे आज पता चला इन सब में रानी उदासी भी शामिल है। यह तीनों लोग मिलकर मेरे घर इंदौर में तथा रानी उदासी के घर मनासा में तांत्रिक क्रिया करते थे और मुझे पिछले 1 साल से धीमा जहर दे रहे हैं। जिसकी वजह से मैं सुस्त रहने लगा हूं और मेरा पूरा शरीर काला पड़ गया है, जो कि पोस्टमार्टम में पता चल जाएगा। उक्त विषय में पुलिस प्रशासन से निवेदन है कि सारी चैटिंग खंगाले और दोषियों को सजा दे।

MP: अनूपपुर में न्याय नहीं मिलने पर युवक ने की खुदकुशी, सतना में पार्षद पति की मारपीट और प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने खाया जहर, अस्पताल में भर्ती

मेरी बीवी नीलू तांत्रिक क्रिया तथा मुझे कुछ खिलाकर सभी प्रॉपर्टी (Property) अपने नाम कर दी गई, जो कि मेरे मरने के बाद मेरे बेटे युवराज और मेरे माता-पिता को दे दी जाए। वह मुझे मारना चाहती थी तभी उसने सभी पॉलिसियों में नॉमिनी (Nominee) में अपना नाम डलवाया है। मेरी मौत के जिम्मेदार यह तीन लोग हैं। मेरी पत्नी नीलू पाल, कृष्णा राठौर और रानी उदासी मनासा वाली। साथ ही मृतक ने अपने सुसाइड नोट में कई और बातों का जिक्र भी किया है। उसने सुसाइड नोट में कुछ लोगों को धन्यवाद भी दिया है और उन से निवेदन भी किया है कि इस पूरे मामले में वह मेरे बेटे और मेरे परिवार की मदद करें और मेरी पत्नी और उसके आशिक के खिलाफ कोर्ट (Court) के समक्ष विभिन्न तरह के सबूत रखे और सख्त से सख्त सजा आरोपियो को दिलवाई जाए।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus