चंड़ीगढ़। कोरोना संक्रमितों की संख्‍या में कमी को देखते हुए पंजाब सरकार ने स्कूलों को सभी कक्षाओं को शुरू करने की अनुमति दी है, जिसके बाद से स्कूलों में आज सालभर बाद बच्चों की चहल-पहल नजर आई. स्कूल प्रशासन कोरोना के मद्देनजर सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कर बच्चों को स्कूल में प्रवेश दे रहे हैं.

शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने बताया कि स्कूल में सिर्फ वही शिक्षक व अन्य स्टाफ प्रवेश कर पाएंगे, जिन्होंने टीके की दोनों खुराकें ली हैं. स्कूलों में प्री-प्राइमरी से लेकर सीनियर सेकेंडरी तक की सभी कक्षाएं पहले की तरह (शारीरिक रूप से) चलाई जाएंगी. स्कूल का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा, और माता-पिता को अपने बच्चों को स्कूल भेजने से पहले अपनी लिखित सहमति देनी होगी.

स्कूल खुलने के बाद शिक्षा सचिव और स्कूल शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारियों के जरिए हर सप्ताह समीक्षा की जाएगी. इसके साथ ही स्कूलों में 100-1 के अनुपात से औचक नमूने भी लिए जाएंगे, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई विद्यार्थी या अन्य स्टाफ संक्रमण की जद में तो नहीं है.

इसे भी पढ़ें : Video: इस युवती ने बीच रास्ते में गरीब कार ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी…

शिक्षा मंत्री ने कहा कि महामारी के दौरान शिक्षक केवल ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से छात्रों के संपर्क में थे, लेकिन स्कूलों को फिर से खोलना छात्रों की शिक्षा के उचित मूल्यांकन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. उन्होंने कहा कि छात्रों के मूल्यांकन के बाद शिक्षक उन विषयों पर अधिक ध्यान केंद्रित कर सकेंगे, जिन पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता होगी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus

देखिए वीडियो-