पणजी। पंजाब और उत्तराखंड में लोगों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली और पुराने बिजली बिल माफ करने का वादा अब आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गोवा में भी दोहराया है. गोवा में फरवरी 2022 में चुना होना है, जिसमें मतदाता 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए अपना प्रतिनिधि चुनेंगे.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अगले साल चुनाव में जाने वाले राज्यों में अभी से पार्टी के लिए जमीन तैयार करनी शुरू कर दी है. इस कड़ी में केजरीवाल बुधवार को गोवा में है. यहां अन्य राज्यों की तरह बिजली को ही मुद्दा बनाया हुआ है. उन्होंने 300 यूनिट मुफ्त बिजली और पुराने बकाया बिजली बिल माफ करने के साथ-साथ 24 घंटे बिजली देने और किसानों को खेती के लिए मुफ्त में बिजली देने का वादा किया है.

इसे भी पढ़ें : ‘ताऊ ते’, ‘यास’ तो केवल शुरुआत है, आने वाले समय में आएंगे और विनाशकारी तूफान, जानिए क्या होगी वजह…

पत्रकारों से चर्चा में उन्होंने गोवा में राजनीति को बहुत खराब बताते हुए कहा कि लोगों ने कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए वोट दिया था, और सरकार बीजेपी की बन गई. गोवा के लोग अब साफ राजनीति चाहते हैं.

Read more–  Finance Minister Announces Eight New Packages for Economic Revival