लखनऊ. यूपी में इन दिनों भाजपा में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. बताया जा रहा है कि संगठन बनाम सरकार और नेता बनाम अधिकारी की खींचतान जारी है. इस बीच भाजपा के सहयोगी दल के नेता एक के बाद एक उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात कर रहे हैं.
सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर के बाद निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद और भाजपा के दारा सिंह चौहान ने भी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात की है. बताया जा रहा है कि केशव प्रसाद मौर्य से राजभर और संजय निषाद का मिलना औपचारिक मुलाकात नहीं है. इसे सरकार और संगठन के बीच चल रही खींचतान के बीच शक्ति प्रदर्शन के तौर पर भी देखा जा रहा है. इससे यूपी की सियासी हलचल बढ़ गई हैं.
इसे भी पढ़ें – कब जाएगी CM की कुर्सी, दिल्ली में मिलेगा कौन सा पद? सीएम योगी को लेकर इस नेता ने सबकुछ बता दिया
बता दें कि अभी दो दिन पहले सुभासपा के अध्यक्ष और योगी सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर सीएम की बैठक में ना जाकर डिप्टी सीएम केशव मौर्य से मिलने के लिए पहुंच गए थे. इसके बाद अब निषाद पार्टी के अध्यक्ष और मत्स्य विभाग मंत्री डॉ. संजय निषाद केशव मौर्य से मिलने के लिए पहुंचे.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक