नोएडा. यूपी मेंं चुनावी बिगुल बज चुका है. उत्तरप्रदेश में 10 फरवरी को पहले फेज के लिए वोटिंग होगी. ऐसे में सभी दल के नेता चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं. सभी दलों ने अपने दिग्गज नेताओं को प्रचार के लिए मैदान पर उतार दिया है. इसी कड़ी में कांग्रेस के दिग्गज नेता और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नोएडा पहुंचकर डोर टू डोर कैंपेन कर लोगों से कांग्रेस को वोट देने की अपील की.
बता दें कि छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल नोएडा पहुंचकर रविवार सुबह कांग्रेस की कैंडिडेट पंखुड़ी पाठक के साथ डोर टू डोर कैंपेन किया. उन्होंने लोगों के घर-घर जाकर पंखुड़ी पाठक को वोट देने की अपील की. साथ ही लोगों को यूपी के लिए किए गए वादों की भी जानकारी दी.
सपा का दामन छोड़कर आई हैं पंखुड़ी पाठक
कांग्रेस ने नोएडा विधानसभा सीट से पंखुड़ी पाठक को टिकट दिया है. दिल्ली विश्वविद्यालय से छात्र राजनीति से सक्रिय पंखुड़ी कभी सपा मुखिया अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव की करीबी रह चुकी हैं. पंखुडी ने कुछ विवादों के चलते समाजवादी पार्टी को छोड़ दिया था और कुछ समय बाद कांग्रेस की सदस्यता ले ली थी.
कांग्रेस ने नोएडा विधानसभा सीट से पंखुड़ी पाठक को टिकट दिया है. दिल्ली विश्वविद्यालय से छात्र राजनीति से सक्रिय पंखुड़ी कभी सपा मुखिया अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव की करीबी रह चुकी हैं. पंखुडी ने कुछ विवादों के चलते समाजवादी पार्टी को छोड़ दिया था और कुछ समय बाद कांग्रेस की सदस्यता ले ली थी.
इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला