कांकेर. जिला सहकारी बैंक में एक किसान उठाईगीरी का शिकार हो गया. कोडागांव के रहने वाले रोहिदास दर्रों धान बिक्री कर पैसा निकालने आया था. करीब दो लाख दस हजार रूपये निकालने के बाद जब वह बैंक से बाहर निकला तभी अज्ञात व्यक्ति उसका पैसा लेकर भाग निकले.

वारदात की सूचना मिलते ही एसपी कन्हैयालाल ध्रुव और कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामलें की जांच शुरु कर दी. आरोपियों की पहचना के लिए बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहें है.

पुलिस अधीक्षक कन्हैयालाल ध्रुव ने बताया कि किसान करीब 2 लाख 10 हजार रूपये की रकम लेकर बैंक से निकला ही था तभी अज्ञात बदमाशों ने उसका पैसा पार कर दिया. पुलिस अधीक्षक ने जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उसे गिरफ्तार करने की बात कह. उन्होंने बैंक प्रबंधन को और भी सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिए है.

वहीं पीड़ित किसान रोहिदास दर्रों घटना के बाद सदमें में है, उसने बताया कि उसका पोता दिव्यांग है, जिसके इलाज के लिए वह पैसा निकालने आया था. तभी वह इस घटना का शिकार हो गया.

गौरतलब है कि कांकेर जिला सहकारी बैंक में अपना धान बिक्री कर पैसा निकालने पहुंच रहें किसानों से सिलसिलेवार तरीके से उठाईगीरी की घटना हो चुकी है. किसानों के खून-पसीने की कमाई पर बदमाश हाथ साफ कर फरार हो रहें है.