नीलम राज शर्मा, पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना में स्थित बेहद खूबसूरत जलप्रपातों में पर्यटकों के आने पर पूर्णत: रोक लगा दी गई है. जलप्रपात में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं होने की वजह से पुलिस ने यह कदम उठाया है. पर्यटक जान जोखिम में डालकर इन कुंडों की सुंदरता को निहारने पहुंच जाते हैं, जिसके कारण बहुत से हादसे हो चुके हैं.
पुलिस ने पर्यटकों की सुरक्षा के मद्देनजर यह कदम उठाते हुए बृहस्पति कुण्ड में पर्यटकों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया है. बृहस्पति कुण्ड में पर्यटकों की एन्ट्री पर बैन पूरे मानसून सीजन तक जारी रहेगा. वहीं पन्ना के किलकिला कुण्ड पर भी पुलिस के द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है.
इसे भी पढे़ं : बाढ़ में फंसे लोगों के मदद के लिए नहीं पहुंचा प्रशासन, ग्रामीणों ने अपनों की ऐसे बचाई जान
हाल ही में पन्ना के पाली सेहा (जलप्रपात) में दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए एक युवक के जलप्रपात से बहकर लगभग 2000 फीट नीचे गिरने से दर्दनाक मौत हो गई थी. वहीं एक अन्य घटना में बृहस्पति कुण्ड (जलप्रपात) में गिरने वाली बाघिन नदी के तेज प्रवाह में पर्यटकों की कार बहते हुए थोड़ी दूर जाकर पेड़ों व झाड़ियों में फंस गई थी. कार में सवार पर्यटकों की जान अथक प्रयासों के बाद बचाई जा सकी.
इसे भी पढे़ं : गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, राहुल गांधी समेत कमलनाथ पर किए तीखे प्रहार
इसके अलावा कुछ दिन पूर्व उत्तरप्रदेश के बांदा जिले का अतर्रा निवासी युवक नवीन बृहस्पति कुण्ड जलप्रपात में नीचे उतरकर नहाते समय कुण्ड में डूब गया था. इन हादसों ने पन्ना की पुलिस एवं प्रशासन का ध्यान खतरनाक जलप्रपातों मानसून सीजन में बड़ी संख्या में पहुँचने वाले पर्यटकों की सुरक्षा की ओर खींचा है.
इसे भी पढे़ं : शिवपुरी में नदी, बांध समेत कई पर्यटन स्थलों पर धारा 144 लागू, उल्लंघन करने वाले पर होगी कड़ी कार्रवाई
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक