शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल हाल ही में विभिन्न विवादों से घिरे नजर आए। इसके चलते उन्होंने बीते दिन अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उनके इस्तीफे के बाद आज सोमवार को चंडीगढ़ में अकाली दल की कार्यकारिणी की बैठक कार्यवाहक अध्यक्ष बलविंदर सिंह भुंदर की अगुवाई में होगी। इस बैठक में सुखबीर बादल के इस्तीफे को लेकर निर्णय लिया जा सकता है।
गौरतलब है कि शिरोमणि अकाली दल में लंबे समय से सुधार लहर के नेताओं द्वारा सुखबीर बादल के इस्तीफे की मांग की जा रही थी। इस बीच, सुखबीर बादल ने अचानक श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचकर जथेदार से निवेदन किया कि उन्हें जल्द से जल्द तन्हाई (धार्मिक दंड) लगाई जाए, और इसके बाद उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया। अकाली दल के प्रवक्ता डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने स्पष्ट किया कि इस इस्तीफे का सुधार लहर से कोई संबंध नहीं है और पार्टी का बहुमत अभी भी सुखबीर बादल के पक्ष में है।

सुखबीर बादल का इस्तीफा पंजाब की राजनीति में चर्चा का प्रमुख विषय बन गया है। कुछ राजनीतिक विश्लेषकों ने इसे महज एक रणनीति बताया है, जबकि अन्य इसे साजिश करार दे रहे हैं। साथ ही, अटकलें लगाई जा रही हैं कि शिरोमणि अकाली दल फिर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ गठबंधन कर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का हिस्सा बन सकता है।
आज होने वाली कार्यकारिणी की बैठक पर सभी की नजरें टिकी हैं। इस बैठक में लिए जाने वाले फैसलों का न केवल शिरोमणि अकाली दल की राजनीति पर बल्कि पंजाब की राजनीतिक स्थिति पर भी गहरा असर पड़ सकता है।
- Bihar News: पत्नी को आपत्तिजनक स्थिति में देख भड़का पति, बाट से वार कर उतारा मौत के घाट
- जस्टिस यशवंत वर्मा मामले में उपराष्ट्रपति धनखड़ ने उठाए बड़े सवाल; जज के खिलाफ FIR में इतनी देर क्यों?
- 22 दिन बाद फिर चला डोंगरगढ़ का रोपवे, लेकिन हादसे की वजह आज भी ‘अज्ञात’!
- लव जिहाद का अनोखा मामला: निलोफर बन गई श्रेया, हिंदू युवक को प्रेम जाल में फंसाकर शादी की, अब धर्म परिवर्तन करने तीन बच्चों की मां बना रही दबाव
- अतिथि शिक्षकों की नियुक्तियों पर बड़ा अपडेट: लोक शिक्षण संचालनालय ने जारी की समय सारणी, 23 मई तक अपलोड कर सकेंगे दस्तावेज