स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच 4 दिन में ही खत्म हो गया है जहां टीम इंडिया ने मेलबर्न में खेले गए इस मुकाबले में 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की है, इस मुकाबले में भारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया पहले गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया फिर उसके बाद बल्लेबाजों ने अपना दम दिखाया जिसकी बदौलत भारतीय टीम चार टेस्ट मैच की सीरीज के दूसरे मुकाबले में ही कम बैक करने में कामयाब रही, भारतीय टीम को सीरीज के पहले टेस्ट मैच में शर्मनाक शिकस्त मिली थी जब भारतीय टीम के बल्लेबाज दूसरी पारी में महज 36 रन पर ही ढेर हो गए थे, इस मुकाबले में भी भारतीय टीम के बल्लेबाज पहली पारी में बढ़त में चल रहे थे अगर दूसरी पारी में टीम इंडिया के बल्लेबाज इस तरह का शर्मनाक प्रदर्शन नहीं करते तो पहले टेस्ट मैच में भी टीम इंडिया जीत हासिल कर सकती थी लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में एक बार फिर से भारतीय टीम ने अपना जज्बा दिखाया और शानदार आठ विकेट से जीत दर्ज की इस जीत के बाद कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट करते हुए टीम इंडिया की जमकर तारीफ की है वहीं कप्तान अजिंक्य रहाणे की भी तारीफ की है।

जीत के बाद कोहली का ट्वीट

टीम इंडिया के मेलबर्न के मुकाबले में शानदार 8 विकेट से जीत के बाद कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट करते हुए टीम इंडिया और कप्तान अजिंक्या रहाणे की जमकर तारीफ की है, विराट कोहली ने ट्वीट किया है वाह क्या शानदार जीत है यह पूरी टीम का शानदार एफर्ट है,  साथी खिलाड़ियों खासकर अजिंक्या रहाणे के लिए इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकता जिसने जीत में टीम की शानदार अगुवाई की, पुराना भूलकर आगे बढ़ेंगे।

दरअसल विराट कोहली एडिलेड टेस्ट मैच के बाद स्वदेश लौट गए थे, वो अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश आ चुके हैं, लेकिन इंडिया रवाना होने से कोहली ने पहले टीम के साथ एक मीटिंग भी की थी और एडिलेड में मिली शर्मनाक हार के बाद टीम के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया था।

बहरहाल चार टेस्ट मैच की सीरीज एक-एक से बराबरी पर आ चुकी है ऐसे में सीरीज के बाकी के बचे दो मुकाबले काफी अहम हो जाते हैं अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या टीम इंडिया का ये शानदार प्रदर्शन अगले दो मैच में भी देखने को मिलता है या नहीं, फिलहाल अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन किया और शानदार आठ विकेट से जीत दर्ज की है।