स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज और वनडे सीरीज तो खत्म हो गई. जहां टीम इंडिया ने क्रिकेट के दोनों ही फॉर्मेट में शानदार जीत दर्ज की और अब टी-20 सीरीज की बारी है.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब 3 टी-20 मैच की सीरीज खेली जाएगी. जिसकी शुरुआत 4 नवंबर से होने जा रही है.
भारत-वेस्टइंडीज, पहला टी-20
भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का पहला टी-20 मैच 4 नवंबर को खेला जाएगा, ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेला जाएगा.
भारत-वेस्टइंडीज, दूसरा टी-20
भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा टी-20 मैच 6 नवंबर को खेला जाएगा. ये मुकाबला उत्तरप्रदेश के लखनऊ में खेला जाएगा.
भारत-वेस्टइंडीज, तीसरा टी-20
भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का तीसरा टी-20 और कैरेबियाई टीम के इस दौरे का आखिरी मुकाबला 11 नवंबर को खेला जाएगा, मैच चेन्नई के मैदान पर होगा.
इतने बजे से होगा घमासान
भारत-और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज के तीनों ही वनडे मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होंगे.