रायपुर. करीब एक महीने से चल रही मितानिनों की हड़ताल समाप्त हो गई है. मितानिनों ने यह हड़ताल मुख्यमंत्री  रमन सिंह के भरोसा दिलाने के बाद खत्म की है. मितानिनों ने यह भी कहा है कि उन्हें मुख्यमंत्री पर भरोसा है, वो जो फैसला करेंगे, सही होगा.

बता दें कि स्वास्थ्य सेवा संघ के आह्वान पर मितानिनें हड़ताल पर थीं. जो अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर 10 मई से लगातार हड़ताल कर रही थीं. जिसका असर स्वास्थ्य सेवाओं पर साफ तौर पर देखा जा रहा था. आपको बता दें सरकार की सारी स्वास्थ्य योजनाओं को ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी इन्हीं मितानिनों पर है.

गांव में टीकाकरण से लेकर संस्थागत प्रसव और गर्भवती महिलाओं का ख्याल रखने की जिम्मेदारी मितानिनों पर ही रहती है. ऐसे में इनके हड़ताल पर चले जाने से ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवा पर असर पड़ा था.