लखनऊ। कभी पूर्व मंत्री आजम खान की भैसों को ढ़ूंढ़ने के मामले में सुर्खियों मे आई यूपी पुलिस अब इस बार कुत्ते के मालिक का पता लगाने में जुट गई है. मामला राज्य के बदायूं जिला का है यहां सिविल लाइंस थाना में एक अजीबो-गरीब केस सामने आया है. कुत्ते के मालिकाना हक को लेकर दो पक्ष थाना पहुंच गए जहां दोनों ने कुत्ते पर अपना हक जताना शुरु कर दिया. लेकिन मामला जब सुलझने की बजाय जब और ज्यादा उलझ गया तो पुलिस ने कुत्ते को ही अपने कब्जे में ले लिया और जांच शुरु कर असली मालिक की पतासाजी में जुट गई.
पुलिस के अनुसार महाराजगंज इलाके में रहने वाले एक दावेदार का कहना है कि दो महीने पहले उसका लेब्राडोर कुत्ता अचानक गायब हो गया था और जब उसने उसी प्रजाति का कुत्ता पड़ोसी की छत पर देखा तो उसने उस पर अपना दावा जताने लगा. दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि थाने तक पहुंच गए. सिविल लाइन पुलिस के अनुसार पहले दावेदार का कहना है कि वह कुत्ते को बरेली से लेकर आया था और कुछ दिन रहने के बाद वह घर से बाहर निकला तो फिर वापस नहीं लौटा.
थाना प्रभारी देवेश कुमार सिंह ने बताया कि कुत्ते को थाने में रखा गया है और जांच पूरी होने तक वह पुलिस के पास ही रहेगा. पुलिस इस मामले में जांच कर कुत्ते के असली दावेदार का पता लगाकर कुत्ते को उसे सौंपेगी.