शशि देवागंन, राजनांदगांव. बिजली सब स्टेशन के पास बिजली टावर से लटकर एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी. इस घटना की सूचना शहर में आग की तरह फैल गई. मौके पर लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया. इस बात की जानकारी लोगों ने तत्काल पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
युवक की पहचान जिले के छुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम हाल्हेकसा में रहने वाले 21 वर्षीय सुनील चंद्रवंशी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या की है. विमल का गांव की ही रहने वाली एक लडकी से स्कूल समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस बात की जानकारी इनके परिजनों को लग गई. जिस पर परिजनों ने दोनो को एक दूसरे से दूर रहने को कहा था. उसके बाद भी दोनों नहीं मानें और एक दूसरे से मिलते रहे.
इसी बीच किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहा सुनी हो गई और फिर दोनों के बीच ब्रेकअप हो गया. सुनील ने आज अपनी प्रेमीका से बात की. जिसके बाद से वह काफी तनाव में था और फिर उसने चिखली थाना क्षेत्र के गौरीनगर नगर के सब इस्टेशन के पास बिजली टावर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतारा और फिर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके परिजनो को सौप दिया गया है.