रायपुर. सदी की सबसे बड़ी त्रासदी का सामना कर रहे केरल में बाढ़ की वजह से मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है. आलम ये है कि अब तक कई लोग बेघर हो गए हैं. वहीं अलग-अलग राज्य भी ऐसे समय में केरल के बाढ़ पीड़ितों की मदद कर रहे हैं. इसी क्रम में अब छत्तीसगढ़ के सभी आईपीएस अधिकारी और एसपीएस कैडर के राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी भी केरल के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए सामने आए हैं.
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आर के विज ने बताया है कि केरल में आये बाढ़ के लिए प्रदेश के सभी आईपीएस अधिकारी और एसपीएस कैडर के राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी अपनी एक दिन की सैलरी बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए देंगे. बता दें कि इससे पहले छत्तीसगढ़ सरकार ने भी केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाया था और कुल 10 करोड़ रुपए की राशि प्रदान करने का फैसला लिया है. इसी के तहत आज 25 टन चावल भी केरल भेज दिए गए हैं.
गौरतलब है कि बारिश की वजह से पूरे केरल में तबाही मची हुई है. आलम ये है कि अब तक 357 लोगों की जाने जा चुकी हैं.हालांकि मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भारी बारिश से राहत का दावा जरूर किया है. लेकिन आपदा के इस दौर से केरल में जान-माल का जो नुकसान हुआ है, उससे केरल और वहां के रहने वालों का जीवन पटरी पर लौटने पर काफी समय लग सकता है.