रायपुर. जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बिलासपुर द्वारा जिले में 50 स्मार्ट क्लास बनाये जाने हेतु खरीदे किये जाने वाले उपकरण “डिजिटल टीचिंग डिवाइस” की लगभग 2 करोड़ रूपये राशि की निविदा में विभाग द्वारा व्यक्ति विशेष कम्पनी को लाभ पहुँचाने की नीयत से घोटाला किये जाने की शिकायत जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़-जे के प्रवक्ता नितिन भंसाली ने दस्तावेजों सहित 13 जुलाई 2018 को प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री ओर केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री सहित प्रदेश के वरिष्ठ आला अधिकारियों को की थी.

जिस पर शासन ने घोटाले की शिकायत को सही मानते हुए निविदा तत्काल निरस्त कर दी है, नितिन भंसाली ने उनकी शिकायत पर निविदा निरस्त करने पर शासन को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इस घोटाले को अंजाम देने वाले जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बिलासपुर द्वारा डिजिटल टीचिंग डिवाइस की खरीदी निविदा में गड़बड़ करने वाले अधिकारियों के साथ ही जिले में विगत 5 वर्षों में जितनी भी सामग्रिया स्कूलों हेतु खरीदी गई है की खरीदी पक्रिया ओर सामग्री के भौतिक सत्यापन किये जाने की मांग शासन से की है.