इंदौर। शिवराज सरकार के कृषि राज्य मंत्री बाल कृष्ण पाटीदार ने फिर विवादित बयान दिया है। किसानों की बढ़ते आत्महत्या के मामलों को बड़े ही हल्के ढंग से लेते हुए पाटीदार बोले की आत्महत्या यहां की नहीं पूरे विश्व की समस्या है. व्यापारी, पुलिस अधिकारी और भी कई लोग करते हैं आत्महत्या।
दरअसल, कृषि राज्य मंत्री यहां कृषि मेले में शामिल हुए थे। मेले के दौरान भारी अव्यवस्था भी सामने आई। इस पर भी मंत्री पाटीदार ने कहा कि किसानों का और गर्मी का पक्का रिश्ता है। मीडिया से सवाल पूछने पर कहा कि आप बताएं कि कौन नहीं करता है आत्महत्या ?
इस मेले में बड़ी संख्या में पहुंचे किसानों ने अव्यवस्थाओं को लेकर कृषि राज्यमंत्री बालकृष्ण पाटीदार का ही घेराव कर दिया। किसानों का कहना था कि वे घंटों से कड़ी धूप में खड़े हैं और उनके भोजन की व्यवस्था ही नहीं की गई। किसानों ने अव्यवस्थाओं को लेकर मंत्री बालकृष्ण पाटीदार के सामने कड़ी नाराजगी जाहिर की। किसानों का कहना था कि सुबह से ही पानी और भोजन को लेकर वे अधिकारियों के सामने शिकायत दर्ज करवा चुके हैं, लेकिन दूरदराज से आए किसानों की सुनवाई नहीं की जा रही है। किसानों ने अव्यवस्थाओं को लेकर जमकर हंगामा किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष कविता पाटीदार भी किसानों की नाराजगी को दूर करने की कोशिश करते हुए नजर आईं।
सुनिए मंत्री जी के विवादित बोल
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=9eEgTbxNVjA[/embedyt]