कोरबा. नवविवाहिता की मौत के बाद मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज किये जाने की मांग की है. परिजनों ने इस मामले को लेकर थाने में भी शिकायत की है. जिसमें परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या किये जाने का आरोप लगाया है.
मामला कोरबा के करतला तहसील का है, जहां 26 फरवरी को एक नवविहिता की मौत हो गई थी. जिसका नाम निशी पांडेय है. निशी का विवाह साल 2013 में प्रदीप पांडेय के साथ हुआ था. मौत के बाद निशी के बड़े भाई निशांत शुक्ला ने कोरबा के कोतवाली थाने में शिकायत की है कि उसकी बहन को ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. दहेज के लिए निशी को शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना दी जाती थी. शादी के बाद प्रदीप ने तीन लाख रूपये की मांग की थी. जिसे पूरा करते हुए उन्होंने दो लाख बैंक खाते में और एक लाख रूपये नगद दिया था. उसके बाद भी ससुराल वाले उसकी बहन निशी को प्रताड़ित करते आ रहे थे.
जिसकी जानकारी निशी ने अपनी मां को भी दी थी. निशी ने अपनी मां को बताया था कि दहेज के लिए उसके पति, सास ससुर,ननद सभी मिलकर प्रताड़ित करते हैं. जब उसे लड़की हुई थी तब ससुराल वालों ने उससे कहा था कि अगली बार लड़की हुई तो उसके पेट को चीर दिया जाएगा. साथ ही ससुराल वाले आये दिन उसके साथ मारपीट करते रहे हैं. निशी ने 26 फरवरी 2018 को भी मां से फोन पर बात की थी.उस दौरान निशी ने मां को कहा था कि उसकी जान खतरे में है. ससुराल वाले उसे मार डालेंगे. जिसके बाद मां घबरा गई और उसने निशी को कहा था कि वह सुबह छोटे भाई निशांत को उसके ससुराल भेज रही है. लेकिन इस बातचीत के कुछ घंटो के बाद ही निशी के पड़ोसी ने मां को फोन करके बताया की उसकी बेटी की मौत हो गई है. जिसके बाद उन्होंने निशी का अंतिम दर्शन जिला अस्पताल में किया.
निशांत का आरोप है उसकी बहन निशी आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकती है. उसकी ससुराल वालों के द्वारा हत्या की गई है. निशी के मौत के जिम्मेदार ससुराल वाले हैं जिनके खिलाफ हत्या या फिर आत्महत्या कि लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाये.
वहीं पुलिस ने इस मामले में मृतका के परिजनों से आवेदन ले लिया है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई किये जाने का आश्वासन दिया है.