बुरहानपुर, मोसीम तड़वी। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में जिला अस्पताल में गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां भर्ती बुजुर्ग की मौत के बाद शव को लावारिस छोड़ दिया गया गया. जिसके बाद उसके आंख और नाक को चींटियां खा गईं. मामला सामने आने के बाद अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह सोलंकी जांच के लिए जिला अस्पताल पहुंचे. साथ ही कलेक्टर ने सिविल सर्जन और आरएमओ को नोटिस जारी कर दिया है.

इसे भी पढ़ेः यहां स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने, गर्भवती महिला को लगाया वैक्सीन का तीसरा डोज

दरअसल, जिले के राजपुरा गांव के ईश्वरलाल काले को परिजनों ने तीन महीना पहले अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया था. जिसकी मंगलवार को मौत हो गई. जिसके बाद शव को मॉर्च्युरी में रखने के बजाए अस्पताल के सेकेंड फ्लोर पर लावारिस हालत में छोड़ दिया गया था. लापरवाही का आलम यह कि कई दिनों तक बुजुर्ग का शव वहीं पढ़ा रहा, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. जिसके चलते शव के चेहरे पर आंखों के पास कुछ हिस्सा चींटियों ने खा लिया.

इसे भी पढ़ेः VD शर्मा ने महामंत्रियों के साथ की बैठक, बीजेपी की मजबूती के साथ कांग्रेस के हालातों पर हुई चर्चा

मामला सामने आने के बाद कलेक्टर प्रवीण सिंह ने अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह सोलंकी को जांच के लिए आदेश दिए. जिसके बाद अपर कलेक्टर मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए. उन्होंने स्टाफ नर्सों और प्रत्यदर्शियों के बयान दर्ज कर लिए हैं. वहीं मामले में कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कहा कि जानकारी सामने आई है कि शव को चीटियों ने खा लिया था. तत्काल मामले में संज्ञान लिया गया है. सिविल सर्जन और RMO को नोटिस जारी किया है. उन्होंने कहा कि जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे, उन पर कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ेः 90 फीट टावर पर चढ़े युवक की जान बचाने वाले टीआई का होगा सम्मान, गृह मंत्री ने किया एलान